रिया चक्रवर्ती समेत इन लोगों मिली जमानत, भाई शोविक को अभी राहत नहीं

    रिया चक्रवर्ती समेत इन लोगों मिली जमानत

    रिया चक्रवर्ती समेत इन लोगों मिली जमानत, भाई शोविक को अभी राहत नहीं

    रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्हें सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामले में ये जमानत करीब एक महीने बाद मिली है। जबकि कल (मंगलवार) एक स्पेशल कोर्ट ने उनकी कस्टडी 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। रिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करवाने के मामले में 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था।

    रिया के साथ सुशांत के हाउस मैनेजर सैम्युल मिरांडा और उनके कुक दीपेश को भी जमानत मिल गई है। हालांकि रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को अभी जेल मे ही रहना होगा, उन्हें जमानत नहीं मिली है।

    ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभी तक गिरफ्तार 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें रिया, शोविक, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और बासित परिहार शामिल हैं। रिया और बाकियों ने पिछले महीने भी स्पेशन कोर्ट में जमानत के लिए गुहार लगाई थी लेकिन ये याचिका खारिज हो गई थी, इसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था और कोर्ट ने सुनवाई के बाद 29 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

    उधर एम्स ने सुशांत के केस में ये साफ कर दिया है कि उनका मर्डर नहीं हुआ था बल्कि फांसी की वजह से दम घुटने से उनकी मौत हुई थी लेकिन सुशांत के परिवार के वकील विकास ने इस रिपोर्ट पर सवाल उठाए और कहा कि ये रिपोर्ट इस केस में निर्णायक साबित नहीं हो सकती।