रिया चक्रवर्ती से ईडी सोमवार को फिर करेगा पूछताछ, भाई शोविक को 18 घंटे बाद छोड़ा

    रिया चक्रवर्ती से ईडी सोमवार को फिर करेगा पूछताछ

    रिया चक्रवर्ती से ईडी सोमवार को फिर करेगा पूछताछ, भाई शोविक को 18 घंटे बाद छोड़ा

    सुशांत सिंह राजपूत केस में हर रोज कुछ नया अपडेट सामने आ रहा है। मामला जहां अब सीबीआई के हाथ मे हैं। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को पूछताछ कर चुका है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर रिया को ईडी ऑफिस बुलाया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया कि रिया को अगले राउंड की पूछताछ के लिए सोमवार यानी 10 अगस्त को बुलाया गया है।

    इसके अलावा ईडी अधिकारियों ने रिया के भाई शोविक से भी काफी लंबी पूछताछ की है। शोविक को करीब 18 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद रविवार को सुबह 6.40 पर छोड़ा गया है।

    ईडी सुशांत के बैंक अकाउंट की छानबीन कर रहा है। रिया पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। रिया पर पिछले दिनों सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकालने के आरोप भी लगे थे। वहीं कुछ ऐसी ही आरोप सुशांत के पिता ने भी अपनी पटना में दर्ज कराई एफआईआर में लगाए थे। एफआईआर के बाद सुशांत के मामले की जांच बिहार पुलिस भी करने लग गई थी। उससे पहले मुंबई पुलिस जांच में जुटी ही थी। लेकिन केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की अपील मानते हुए सुशांत का मामला में सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया।