रिया चक्रवर्ती के वकील ने सीबीआई से मांगा जवाब, कहा सुशांत केस की जांच रिपोर्ट करें पेश

    रिया चक्रवर्ती के वकील ने सीबीआई से मांगा जवाब

    रिया चक्रवर्ती के वकील ने सीबीआई से मांगा जवाब, कहा सुशांत केस की जांच रिपोर्ट करें पेश

    बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ को 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस केस में देश की तीन बड़ी एजेंसियां शामिल होने के बाद भी अभी तक इसका कोई नतीजा सामने नहीं आया है। सीबीआई ने जाँच की रिपोर्ट पेश नहीं की है। वहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को ट्वीट कर सीबीआई से सुशांत डेथ केस की जाँच पर जवाब माँगा।

    गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा- लोग मुझसे सुशांत सिंह राजपूत केस के बारे में अपडेट पूछते रहते हैं। मैं सीबीआई से गुजारिश करता हूं कि बताएं यह मर्डर था या सुसाइड। अनिल देशमुख के इस ट्वीट के बाद रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे भी सामने आये हैं।  उन्होंने एक स्टेटमेंट शेयर कर सीबीआई से जवाब मांगा है।

    रिया चक्रवर्ती के वकील ने सीबीआई से मांगा जवाब, कहा सुशांत केस की जांच रिपोर्ट करें पेश

    अपनी स्टेटमेंट में उन्होंने लिखा- 'पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर झूठे आरोप लगाते हुए जुलाई 2020 में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मुंबई पुलिस के साथ ही ईडी, एनसीबी, सीबीआई के साथ ही पटना पुलिस ने भी रिया के खिलाफ ही जांच की। उन्हें झूठे केस में बिना सबूतों के एनसीबी ने गिरफ्तार किया। कई एजेंसियों द्वारा उनका शोषण किया गया और हिरासत में रखा गया। एक महीने तक हिरासत में रहने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। रिया ने सुशांत की बहनों पर भी बिना सही मेडिकल जांच के उन्हें गैर-कानूनी दवाइयां देने का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि दवाइयों का गलत असर भी उनकी मौत का कारण हो सकता है।'

    रिया चक्रवर्ती के वकील ने सीबीआई से मांगा जवाब, कहा सुशांत केस की जांच रिपोर्ट करें पेश

    मानेशिंदे ने अपने बयान में आगे कहा, 'अब सुशांत के निधन को 6 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। मैंने हमेशा कहा है कि चाहे कोई भी जांच करे लेकिन सच हमेशा वही रहेगा। चाहे जो भी परिस्थितियां रही हों, सीबीआई को 4 महीने बाद अपनी जांच की रिपोर्ट के साथ सामने आना चाहिए। अब इस दुखद मामले का अंत होने का समय आ चुका है। सत्यमेव जयते।'


    बता दें, राज्य के गृहमंत्री और रिया चक्रवर्ती के वकील के इन सवालों के बाद ये केस एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है। इससे पहले एम्स के डॉक्टर्स ने पहले ही सुशांत की मौत को सुसाइड बता दिया है। अब जरूरत है सीबीआई को अपनी जाँच पेश करने की।