13 जून को 'सुशांत-रिया की मुलाक़ात' वाली अफवाह उड़ाने पर पड़ोसी को CBI ने लगाई फटकार!

    रिया की पड़ोसी को अफवाह फैलाने के लिए CBI की फटकार

    13 जून को 'सुशांत-रिया की मुलाक़ात' वाली अफवाह उड़ाने पर पड़ोसी को CBI ने लगाई फटकार!

    सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच शुरू होने के बाद से ही पिछले कुछ महीनों में लगातार खबरों में, इस केस में जेल जा चुकीं, रिया चक्रवर्ती को लेकर बहुत सारी बातें कही गईं, जिनकी सच्चाई का दावा शायद ही कोई कर सकता हो। इसी तरह कुछ समय पहले एक खबर सामने आई थी कि सुशांत की मौत से एक रात पहले यानी 13 जून की रात को वो रिया के साथ देखे गए थे। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि रिया की एक पड़ोसी इस बात की चश्मदीद गवाह थीं कि 13 जून की रात, सुशांत रिया को उनके फ्लैट पर छोड़ने आए थे। अब इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने रिया की इस पड़ोसी डिंपल थावनी को झूठ न बोलने की चेतावनी दी है।

    रविवार को सीबीआई की पूछताछ में डिंपल कहती रहीं कि उन्होने खुद नहीं, मगर किसी ने सुशांत को, रिया को फ्लैट पर ड्रॉप करते देखा था। डिम्पल ने इस व्यक्ति की पहचान बताने से इनकार कर दिया जिसने सुशांत-रिया को साथ देखा था और इस घटना का टाइम और जगह बताने से भी मना किया। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ये पूरी ‘मीटिंग’ वाली बात एक ‘निरधार अफवाह’ थी और रिया अब उन लोगों पर एक्शन लेंगी जिन्होने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। मुंबई मिरर से बात करते हुए सतीश ने कहा, ‘डिंपल थावनी ऐसी एक शक्स थीं, रिया की पड़ोसी, जिंका दावा है कि वो सुशांत फैन हैं और मानती हैं कि उनसे पिछली ज़िंदगी के कनैक्शन की वजह से उनकी ‘सोलमेट’ हैं।’