ऋचा चड्ढा मानहानि मामला: पायल घोष मांगेगीं माफी, अपना स्टेटमेंट लेंगी वापस

    ऋचा चड्ढा मानहानि मामला: पायल घोष मांगेगीं माफी

    ऋचा चड्ढा मानहानि मामला: पायल घोष मांगेगीं माफी, अपना स्टेटमेंट लेंगी वापस

    पिछले दिनों एक्ट्रेस पायल घोष ने जब अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया और रेप की धारा में एफआईआर दर्ज कराई तो इस पूरे मामले में पायल ने ऋचा चड्ढा समेत कुछ एक्ट्रेसेस का भी नाम लिया था। पायल के मुताबिक अनुराग ने कहा था कि ये हिरोइन्स उनसे बस एक कॉल की दूरी पर हैं। इसके बाद ही ऋचा ने 1.1 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

    अब खबर आई है कि बॉम्बे हाई कोर्ट में पायल घोष के वकील के मुताबिक पाचल घोष सेटलमेंट करने के लिए ऋचा से माफी मांगने को तैयार हैं और वो ऋचा पर दिया गया बयान भी वापस लेंगी। इस मामले के बाद पायल ने ट्विटर पर भी ऋचा के लिखा, ''मुझे ऋचा चड्ढा से कोई लेना देना नहीं है। हमें महिला के तौर पर एक दूसरे के लिए खड़े होना होगा, कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा। मेरी उन पर कोई गैरइरादतन हरासमैंट नहीं करना चाहती। मेरी न्याय की लड़ाई मिस्टर कश्यप से है और मैं अभी सिर्फ उनपर फोकस करना चाहती हूं। उनका असली चेहरा दुनिया के सामने लाना चाहती हूं।''

    पायल ने इससे पहले एएनआई से बात करते हुए कहा था, ''मुझे ऋचा चड्ढा से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने उन्हें बदनाम नहीं किया इसलिए मुझे समझ नहीं आया कि उनका मामला क्या है। मैंने केवल वही कहा है जो मिस्टर कश्यप ने मुझे बताया था। यह मेरा व्यक्तिगत विचार नहीं है। इसलिए यह मानहानि का मामला वैध नहीं है। वैसे भी, अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो सामना करेंगे और हम स्पष्ट करेंगे।"