ऋचा चड्ढा ने कहा मायावती पर आधारित नहीं है उनकी फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’!

    ऋचा चड्ढा ने कहा मायावती पर आधारित नहीं है उनकी फिल्म

    ऋचा चड्ढा ने कहा मायावती पर आधारित नहीं है उनकी फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’!

    एक्टर ऋचा चड्ढा की अगली फिल्म ‘मैडम चीफ़ मिनिस्टर’ का ट्रेलर आने के बाद से ही ये फिल्म काफी चर्चा में है और फिल्म में ऋचा केकिरदार की तुलना, रियल लाइफ पॉलिटिशन मायावती के जीवन से की जा रही है। फिल्म में उनके हेयरस्टाइल से लेकर उनकी ‘दलित राजनीति’ और उनके किरदार की स्टोरी का बहुत बड़ा हिस्सा, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जीवन से मेल खाता हुआ लगता है। हालांकि ऋचा को नहीं लगता कि ऐसा है। उनका मानना है कि ये फिल्म किसी एक राजनीतिक शख्सियत पर आधारित नहीं है।

    पीटीआई से बात करते हुए ऋचा ने कहा कि किरदार के लिए तैयारी करते वक़्त डायरेक्टर सुभाष कपूर ने उन्हें जयललिता के जीवन पर आधारित ‘अम्मा’ और मायावती पर बेस्ड ‘बहन जी’ जैसी कई बायोग्राफी पढ़ने के लिए दी थीं। ऋचा ने कहा, ‘इस फिल्म में मेरे सीखने के लिए बहुत कुछ था, बेसिकली प्रिविलेज और जाति के बारे में और लोग पितृसत्ता और जातिवाद से कितना शासित होते हैं’। फिल्म के बारे में ऋचा ने कहा कि ये एक बहुत ज़रूरी कहानी है। उन्होने बताया, ‘ये स्क्रिप्ट ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है। मैं उम्मीद करती हूँ कि लोग इसे ऐसी फिल्म के तौर पर याद रखें जो कुछ चीजों और आइडियाज़ को चैलेंज करती है। मैं इस फिल्म के ज़रिए एक संवाद शुरू करना चाहती हूँ’।