ऋषि कपूर आखिरी वक़्त तक डॉक्टरों को कर रहे थे एंटरटेन; परिवार ने की लॉकडाउन के नियम मानने की अपील!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
ऋषि कपूर के निधन पर उनके परिवार की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट आ गया है। कपूर परिवार की तरफ से जरी इस स्टेटमेंट में बताया गया कि फिल्म इंडस्ट्री के प्यारे चिंटू जी ‘अंत तक डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ को एंटरटेन करते रहे थे।’ ऋषि कपूर जीवन को लेकर बहु मस्तमौला रवैया रखने वाले क्यक्ति थे और इसीलिए उन्हें हर कोई बहुत पसंद करता था।
Message from #RishiKapoor’s family... pic.twitter.com/mAmTMqynqd
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 30, 2020
स्टेटमेंट में आगे कहा गया, ‘दो महाद्वीपों में, दो साल तक चले अपने ट्रीटमेंट के दौरान वो ज़िन्दगी को पूरी तरह जीने के लिए बहुत उत्साहित और निश्चित थे। परिवार, दोस्त, खाना और फ़िल्में अंता तक उनका फोकस रहे और इस दौरान जो भी उनसे मिला, वो ये देखकर हैरान रहता था कि उन्होंने कैसे बीमारी के आगे घुटने टेके ही नहीं थे।’ इस्सके साथ ही कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन की वजह से किसी भी तरह की अफरातफरी ना हो ये ध्यान रखते हुए भी स्टेटमेंट में फैन्स से अपील की गई। स्टेटमेंट में कहा गया, ‘हम उनके सभी फैन्स, शुभचिंतकों और पारिवारिक दोस्तों से निवेदन करेंगे कि कृपया उन कानूनों का पालन करें जो इस समय लागू हैं।’
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें