ऋषि कपूर ने पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' वाले सन्देश के बाद, पाकिस्तान पीएम को दे डाली सलाह!

    ऋषि कपूर ने पाकिस्तान पीएम को दे डाली सलाह!

    ऋषि कपूर ने पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' वाले सन्देश के बाद, पाकिस्तान पीएम को दे डाली सलाह!

    भारत के प्रधानमंत्री ने गुरुवार शाम देश की जनता के नाम एक बहुत ज़रूरी सन्देश दिया, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी से लड़ने के लिए देश की जनता को मोटिवेट किया और कुछ सुझाव भी दिए। कोरोना इस समय दुनिया भर में सबसे खतरनाक विषय बना हुआ है और ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री का आगे आकर देश की जनता का मार्गदर्शन करना हर जगह चर्चा का करण बना हुआ है। बॉलीवुड वेटरन ऋषि कपूर ने भी प्रधानमंत्री के सन्देश की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा उठाए जा रहे ‘जनता कर्फ्यू’ के इनिशिएटिव कको वो भी सपोर्ट कर रहे हैं। भारत की कोरोना वायरस से लड़ाई तो जारी ही है, लेकिन मुश्किलों के दौर में अपने पड़ोसियों की खबर ना रखे वो पड़ोसी कैसा! ऋषि कपूर ने पीएम मोदी की तारीफ करने के साथ-साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इरफ़ान खान जो भी नसीहत दे डाली कि वो भी अपने देश के नागरिकों को इस महामारी से लड़ने की सही सलाह दे डालें।

    ऋषि ने ट्विटर पर लिखा, ‘पूरे सम्मान के साथ, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को भी अपने देश को भी एहतियात बरतने की सही सलाह दे दें। पाकिस्तान के लोग हमें भी प्रिय हैं। हमें भी चिंता है। ये एक ग्लोबल क्राइसिस है। इसमें कोई ईगो का मसला नहीं है। हम आपसे प्यार करते हैं। इंसानियत जिंदाबाद।’