ऋषि कपूर के पाकिस्तान वाले पुश्तैनी घर पर ढहाए जाने का खतरा, मालिक बनाना चाहता है कमर्शियल कॉम्पलेक्स!

    ऋषि कपूर के पाकिस्तान वाले पुश्तैनी घर पर ढहाए जाने का खतरा

    ऋषि कपूर के पाकिस्तान वाले पुश्तैनी घर पर ढहाए जाने का खतरा, मालिक बनाना चाहता है कमर्शियल कॉम्पलेक्स!

    स्वर्गीय ऋषि कपूर की पाकिस्तान स्थित पुश्तैनी हवेली, ‘कपूर हवेली’ पर ढहाए जाने का खतरा मंडरा रहा है। कपूर परिवार की ये हवेली पाकिस्तान के पख्तुनवा जिले में, पेशावर के क़िस्सा ख्वानी बाज़ार में है। हालांकि अब इस घर के मालिक की इच्छा इसे गिराकर, इसकी जगह एक कमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने की है। आपको बता दें कि ऋषि कपूर की रिक्वेस्ट पर पाकिस्तान सरकार ने कपूर परिवार की इस हवेली को, 2018 में एक म्यूजियम में बदल दिया था। लेकिन मौजूदा मालिक के अब इसे तोड़ने की जिद पर अड़े हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ऋषि साहब से कहा था कि ये बिल्डिंग अब कभी भी गिर सकती है और वादा किया था कि पाकिस्तान सरकार उनके घर को एक म्यूजियम बनाएगी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, शहर के एक बड़े सुनार हाजी मुहम्मद इसरार, इस वक़्त इस हवेली के मालिक हैं।

    ऋषि कपूर की पाकिस्तान स्थित पुश्तैनी हवेली

    सूबे की सरकार, इस हवेली की ऐतिहासिक खूबी की वजह से इसे खरीदकर, इसके असली रूप में ही टूरिस्ट्स के लिए इसका पुनरुद्धार करना चाहती थी। लेकिन इसके मालिक इसरार, इसकी प्राइम लोकेशन की वजह से इस इमारत को गिराकर इसकी जगह एक कमर्शियल कॉम्पलेक्स खड़ा करना चाहते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इसरार सरकार से मिल रही हवेली की कीमत को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार करते हुए कहा, ‘मेरे पास मेरी ज़रूरतों के लिए भरपूर दौलत है। मैं हर हफ़्ते पेशावर के सबसे बड़े सोना बाज़ार को 3-4 मौण्ड (120-160 किलो) सोना सप्लाई करता हूं।’ आपको बता दें ये ‘कपूर हवेली’ बॉलीवुड लीजेंड कहे जाने वाले पृथ्वीराज कपूर के पिता, बशेश्वरनाथ कपूर ने बनवाई थी। पृथ्वीराज के बेटे, राज कपूर का जन्म भी यहीं हुआ था। 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद कपूर परिवार भारत आ गया था।