कोरोनावायरस लॉकडाउन में ऋषि कपूर शाम को शराब की दुकान खुलवाना चाहते हैं, ये है कारण

    ऋषि कपूर शाम को शराब की दुकान खुलवाना चाहते हैं, ये है कारण

    कोरोनावायरस लॉकडाउन में ऋषि कपूर शाम को शराब की दुकान खुलवाना चाहते हैं, ये है कारण

    कोरोनावायरस के लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने घर में कैद हो गया है। लोग सिर्फ कुछ जरूरी सामानों के लिए ही बाहर जा पा रहे हैं। ऐसे में लोग इस लॉकडाउन के खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इससे परेशान ने होने के लिए ऋषि कपूर एक अनोखा आइडिया दे रहे हैं।

    लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें भी बंद करा दी गई हैं और ऋषि कपूर का मानना है कि इसमें छूट दी जानी चाहिए क्योंकि लॉकडाउन के चलते लोग डिप्रेशन मे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''सरकार को शाम के समय सभी शराब की दुकाने खोल देनी चाहिए। मुझे गलत मत समझिए, लेकिन इंसान घर पर बैठकर डिप्रेशन में जीने को मजबूर है। डॉक्टर- पुलिसवालों को भी तनाव से मुक्ति चाहिए। वैसे भी ब्लैक में तो बेची ही जा रही है।'' उन्होंने ये भी कहा कि कि एक्साइज के जरिए सरकार को पैसे की जरूरत तो है ही, साथ ही इससे डिप्रेशन में स्ट्रेट एड नहीं होगा। उन्होंने कहा लोग पी तो रहे हैं लीगालाइज कर दो कोई हिपोक्रेस नहीं। उन्होंने कहा कि ये बस उनका सोचना है।

    हालांकि कई यूजर्स ने उन्हें कोरोनावायरस के लॉकडाउन में शराब की दुकान पर भीड़ लग जाने की बात कही। ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो कोरोनो के लिए चीन को भी कोस चुके हैं।