फिल्मों में वापसी करना चाहते थे ऋषि कपूर, दोबारा काम ना मिलने का था डर

    फिल्मों में वापसी करना चाहते थे ऋषि कपूर, दोबारा काम मिलने की थी फ़िक्र

    फिल्मों में वापसी करना चाहते थे ऋषि कपूर, दोबारा काम ना मिलने का था डर

    ऋषि कपूर के निधन से सभी शोक में हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है वो हंसमुख चेहरा अपब सिर्फ स्क्रीन पर देखने को मिलेगा। कैंसर के साथ करीब 2 साल साली की लंबी जंग के बाद उन्होंने 30 अप्रैल की सुबह मुंबई के हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। ऋषि के चले जाने से बहुत कुछ अधुरा रह गया है। उनकी कमी परिवार के साथ हिंदी सिने प्रेमियों को हमेशा खलेगी। काम को लेकर उनका प्यार और बीमारी के बाद वापस कैमरा फेस करने की चाह पूरी नहीं हो सकी।

    फिल्मों में वापसी करना चाहते थे ऋषि कपूर, दोबारा काम ना मिलने का था डर

    अमेरिका के न्यू यॉर्क में 1 साल तक चले ईलाज के बाद वो फिल्मों में वापस आना चाहते थे। इस बारे में उन्होंने अगस्त 2019 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था। उन्होंने कहा ‘मुझे अब पहले से ज्यादा काम की याद आती है। मैंने अपने जीवन में इतना बड़ा ब्रेक कभी नहीं लिया और मैं 45 साल से काम कर रहा हूं। जब तक मैं वापस आऊंगा, तब तक 11 महीने हो जाएंगे और यह बहुत लंबा हो गया है। लेकिन एक तरह से, मैं किसी भी तरह का काम करने के लिए बहुत तरोताजा और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। मेरी बैटरियां सभी चार्ज हैं और मैं कैमरे का सामना करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं एक्टिंग भूल नहीं गया हूँ। अभी, मुझे नहीं पता कि मेरे काम को पसंद किया जाएगा या नहीं। जब मैं ईलाज से गुजर रहा था, तो मुझे कुछ ब्लड इन्फेक्शन था। और मैंने नीतू से कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं नए खून के साथ एक्टिंग करना नहीं भूलूंगा।’

    फिल्मों में वापसी करना चाहते थे ऋषि कपूर, दोबारा काम ना मिलने का था डर

    वहीं रणबीर कपूर ने ज़ी सिने अवार्ड में पिता ऋषि कपूर की वापसी की बात कही थी। उन्होंने कहा था उनके पिता फिल्मों में वापसी की बातें करते हैं। वो अक्सर कहते हैं कि उन्हें ठीक होने के बाद वापस काम मिलेगा या नहीं।

    वहीं वो दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म द इंटर्न के हिंदी रीमेक में भी काम करने वाले थे। लेकिन उनकी तबियत को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं किया गया। वहीं जूही चावला ने भी उनके साथ फिल्म शर्मा जी नमकीन में भी नज़र आने वाले थे। लेकिन फिल्मों में वापसी करने का उनका सपना अधुरा रह गया।