ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म उनके जन्मदिन पर थिएटर पर की जाएगी रिलीज़
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे। पिछले साल 30 अप्रैल को उन्होंने मुंबई के हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। ऋषि अपनी बीमारी के अंतिम दिनों में तक फिल्म पर काम कर रहे थे। उनके पास 'शर्माजी नमकीन' नाम की फिल्म थी जिसके कुछ दिनों शूटिंग भी एक्टर ने की थी। लेकिन अचानक दुनिया को अलविदा कहने वाले ऋषि की ये फिल्म अब उनके जन्मदिन पर रिलीज़ होने वाली है।
ऋषि कपूर के निधन फिल्म को VFX तकनीक और परेश रावल की मदद से पूरा जायेगा। कुछ ही दिनों में फिल्म का रुका हुआ शूट दोबारा शुरू होगा। और एक्टर के जन्मदिन यानी 4 सितंबर को इस फिल्म को थिएटर में रिलीज़ किया जायेगा। इस फिल्म के जरिये ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इस फिल्म से हितेश भाटिया डायरेक्शन में अपना डेब्यू कर रहे हैं। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने ये फिल्म प्रोड्यूस की है। ये फिल्म एक 60 साल के हंसमुख इंसान की कहानी होगी।
बता दें, साल 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर होने की खबर सामने आई थी जिसके बाद एक्टर अपने परिवार के साथ तुरंत न्यू यॉर्क के लिए रवाना हो गये थे। न्यू यॉर्क में करीब एक साल बिता कर वापस लौटे। लेकिन अप्रैल 2020 में अचानक तबियत बिगड़ी और वो 30 अप्रैल को दुनिया छोड़ गए। अब उनके जन्मदिन पर उनकी आखिरी फिल्म रिलीज़ की जाएगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें