ऋषि कपूर की लास्ट फिल्म 'शर्माजी नमकीन' को VFX तकनीक होगी पूरी, थिएटर्स में की जाएगी रिलीज़!

    ऋषि कपूर की लास्ट फिल्म 'शर्माजी नमकीन' थिएटर्स में होगी रिलीज़

    ऋषि कपूर की लास्ट फिल्म 'शर्माजी नमकीन' को VFX तकनीक होगी पूरी, थिएटर्स में की जाएगी रिलीज़!

    बॉलीवुड लीजेंड ऋषि कपूर ने दो लम्बे सालों तक कैंसर से रिकवर करने की जंग लड़ी लेकिन आखिरकार वो हम सबको अलविदा कहकर चले गए, ऋषि साहब के निधन से उनकी आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ पूरी नहीं हो पाई और बीच में ही अटक गई। जूही चावला और इशी कपूर स्टारर ‘शर्माजी नमकीन’ दिसंबर 2019 में शुरू हुई थी, जनवरी 2020 में भी 4 दिन इस फिल्म का शूट किया गया था।

    इसके बाद फिल्म के कुछ हिस्से मार्च के महीने में, मुंबई में शूट होने थे। लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्म होल्ड पर चली गई और आखिरकार ऋषि कपूर ने इस संसार कोप अलविदा कह दिया। लेकिन अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स एक्सेल एंटरटेनमेंट और को-प्रोड्यूसर हनी त्रेहान ने, ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि के तौर पर उनकी इस फिल्म को वी एफ़ एक्स (VFX) तकनीक से पूरा करने का सोचा है।

    ऋषि कपूर की लास्ट फिल्म 'शर्माजी नमकीन' को VFX तकनीक होगी पूरी, थिएटर्स में की जाएगी रिलीज़!

    इतना ही नहीं, ‘शर्माजी नमकीन’ के मेकर्स का प्लान इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज़ करना है। हनी त्रेहान ने मिड- डे को बताया, ‘हम इस फिल्म को उनके फैन्स, फैमिली और दोस्तों के लिए थिएटर में लाना चाहते हैं। सिल्वर स्क्रीन के लेजेंड्स में से एक ऋषि जी का, हमपर इतना तो बनता ही है। मैं रितेश और फरहान (रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर, एक्सेल एंटरटेनमेंट में पार्टनर्स) का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने इस फिल्म में बस पैसा ही नहीं, इमोशन भी इन्वेस्ट किया।’ हनी ने बताया कि इस फिल्म को, बिना क्वालिटी से समझौता किए, पूरा करने के लिए अब VFX और कुछ एडवांस तकनीक का सहारा लिया जाएगा और आने वाले दिनों में फिल्म को पूरा करने का प्लान बनाया जा रहा है।