स्वर्गीय पिता विलासराव देशमुख पर बायोपिक बनाना चाहते हैं रितेश

    स्वर्गीय पिता विलासराव देशमुख पर बायोपिक बनाना चाहते हैं रितेश

    स्वर्गीय पिता विलासराव देशमुख पर बायोपिक बनाना चाहते हैं रितेश

    रितेश देशमुख इन दिनों फिल्म 'बागी 3' की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना अलग नाम बनाया है। अब रितेश अपने स्वर्गीय पिता विलासराव देशमुख पर बायोपिक बनाना चाहते हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे विलासराव देशमुख कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते थे। रितेश ने बायोपिक बनाने की बात छत्रपति शिवाजी की बायोपिक से जुड़े हुए एक सवाल के जवाब में कही।

    रितेश से पूछा गया, ''आप छत्रपति शिवाजी की बायॉपिक पर काम कर रहे हैं, क्या कभी पिता की बायॉपिक बनाएंगे?'' इस पर रितेश ने कहा, ''जी हां, मेरे पिता विलासराव देशमुखजी के जीवन की कहानी सरपंच बनने से मुख्यमंत्री बनने के सफर की कहानी है। पिता की बायॉपिक के लिए कई लोगों ने मुझे कहा है कि उनकी बॉयापिक बननी चाहिए। कुछ लोगों ने तो मुझे फिल्म बनाने के लिए पूरी स्क्रिप्ट तक लिखकर भेजी।''

    उन्होंने आगे कहा, ''यह सबजेक्ट आसान नहीं है, यह विषय मेरे दिल के सबसे करीब है, जब सब्जेक्ट इतना नजदीक हो तो आप ऑब्जेक्टिविटी भूल जाते हैं। यह नहीं समझ पाते हैं कि क्या सही है और क्या गलत है। अगर मैं अपने पिता की बॉयापिक खुद बनाऊंगा तो लोग कहेंगे कि तुमने तो सब अच्छा-अच्छा दिखा दिया, बाकी सब तो दिखाया नहीं, तो यह विषय मेरे बहुत ज्यादा नजदीक है। किसी और ने पिता की बॉयापिक बनाई तो मैं कहूंगा कि ऐसे तो थे नहीं वह, इस तरह बात नहीं करते थे, ऐसा तो हुआ नहीं था, कहने का मतलब है कि यह डिस्पैरिटी तो चलती रहती है।''

    रितेश ने परिवार की सहमति की भी बात कही। उन्होंने कहा, ''पिता की बायॉपिक बनाना कोई अजेंडा नहीं है, देखते हैं कुछ अच्छा वर्कआउट हुआ तो जरूर बनाएंगे। वैसे तो बहुत सारी बायॉग्रफी उनकी स्पीच पर लिखी गई हैं। जब हमारा पूरा परिवार यानी मेरी मां, दोनों भाई और मैं, पिता को लेकर किसी एक विचार पर एकमत होंगे और यह फाइनल कर लेंगे कि उनकी कहानी दुनिया के सामने आनी चाहिए, तब जरूर हम फिल्म बनाएंगे।''