रोडीज फेम रघु राम के दोस्त की कोरोना से गई जान, भावुक होकर लिखा ये नोट

    रोडीज फेम रघु राम के दोस्त की कोरोना से गई जान, भावुक होकर लिखा ये नोट

    रोडीज फेम रघु राम के दोस्त की कोरोना से गई जान, भावुक होकर लिखा ये नोट

    भारत में कोरोना का कहर जारी है। जहां कुल मामलों की संख्या लाख को पार चुकी है। वहीं करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। रोडीम फेम रघु राम राजन का करीबी दोस्त भी कोरोना की चपेट में आ गया और उसकी भी जान चली गई। रघु ने अपने इस खास दोस्त के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है।

    रघू ने इसमें लिखा, ''कल रात मैंने तुम्हें कोविड 19 की वजह से खो दिया अब्दुल। जो दुख और दर्द मैं इस वक्त महसूस कर रहा हूं वो मैं बयां नहीं कर सकता। तुम मेरी जिंदगी में साल 2009 में राजू ड्राइवर बनकर आए। लेकिन तुम जो थे उसका सच जानकर मैं हैरान रह गया, तुम अब्दुल रऊफ थे। एक ईमानदार, प्यारा और मेहनती दोस्त जिसके कुछ ख्वाब थे। और हिम्मत थी उन ख्वाबों को पूरा करने की।''

    वो आगे लिखते हैं, ''तुमने कई प्रोडक्शन हाउस में काम किया और अपनी मेहनत के दम पर एक प्रोडक्शन हाउस के हेड बन गए। तुमने अपनी मेहनत से अपनी किस्मत बदल दी। अभी तो बहुत कुछ और हासिल करना था दोस्त। बहुत सी लड़ाइयां जीतने के लिए बाकी थीं। मैं बता नहीं सकता कि मैं तुम्हें कितना मिस करूंगा। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि ये वायरस इतनी तेज़ रौशनी को बुझा सकता है। इस तरह गुडबाय कहने के बारे में नहीं सोचा था अब्दुल। ये कभी ठीक नहीं होगा''।