रोहित शेट्टी ने दिहाड़ी वर्कर्स की मदद के लिए दिया 'खतरों के खिलाड़ी' से मिली फीस का बड़ा हिस्सा!

    रोहित शेट्टी ने की दिहाड़ी वर्कर्स की मदद

    रोहित शेट्टी ने दिहाड़ी वर्कर्स की मदद के लिए दिया 'खतरों के खिलाड़ी' से मिली फीस का बड़ा हिस्सा!

    फिल्म मेकर रोहित शेट्टी जितना पॉपुलर अपनी धमाकेदार फिल्मों के लिए हैं, रियल लाइफ मे वो अपने नर्म दिल के लिए भी बहुत मशहूर हैं। रोहित ने हाल ही मे कोरोना-क्राइसिस में मुंबई पुलिस की खूब मदद की थी। अब खबर है कि रोहित, अपने शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन से मिलने वाली फीस का बड़ा हिस्सा, दिहाड़ी कामगारों के साथ बांटने वाले हैं। आपको बता दें कि रोहित ने हाल ही में अपने एडवेंचर शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का शूट शुरू किया है।

    ‘सिंघम’, ‘सिम्बा’ और ‘गोलमाल’ सीरीज़ जैसी ज़बरदस्त फिल्में बनाने वाले रोहित, अपने रिऐलिटि शो से मिलने वाली फीस के एक बड़े हिस्से से जूनियर आर्टिस्ट, बैकग्राउंड डांसर्स, स्टंटमैन, लाइटमैन जैसे दिहाड़ीदार लोगों की मदद करने वाले हैं। फिल्म मेकर अशोक पंडित, जो फेडरेशन ऑफ वेस्ट इंडिया सिने एम्प्लोयीज़ (FWICE) के चीफ एडवाइज़र भी हैं, ने ट्विटर पर रोहित को धन्यवाद दिया और उनके लिए कामयाबी की प्रार्थना भी की।

    आपको बता दें कि अप्रैल मे लॉकडाउन शुरू होने के वक़्त रोहित शेट्टी उन कुछ फिल्म मेकर्स मे से थे जो सबसे पहले दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए थे। उन्होने FWICE से जुड़े दिहाड़ी कामगारों के लिए 51 लाख रुपए का चेक भी दिया था।