कोरोनावायरस के चलते रोहित शेट्टी ने टाली 'सूर्यवंशी' की रिलीज़ डेट!

    कोरोनावायरस के चलते टली 'सूर्यवंशी' की रिलीज़ डेट!

    कोरोनावायरस के चलते रोहित शेट्टी ने टाली 'सूर्यवंशी' की रिलीज़ डेट!

    रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में लेटेस्ट एंट्री 'सूर्यवंशी' का इंतज़ार फैन्स बहुत बेसब्री से कर रहे थे। आख़िर ये कमाल रोज़-रोज़ थोड़े ही होता है कि एक ही फ़िल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारे देखने को मिलें। लेकिन बॉलीवुड फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। 24 मार्च 2020 को रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार 'सूर्यवंशी' की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है। मेकर्स की तरफ से जारी ऑफिशियल स्टेटमेंट मे कहा गया, ‘हमारी प्यारी ऑडियंस की सुरक्षा और स्वास्थ्य देखते हुए, हम मेकर्स ने आपकी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज़ टालने का फैसला किया है।’

    फ़िल्म की नई रिलीज़ डेट क्या होगी इस बारे में भी अभी कोई पक्की जानकारी नहीं शेयर की गई है। दरअसल, इस सारे लास्ट मोमेंट बदलाव की जड़ में कोरोनावायरस है। सूर्यवंशी की नई रिलीज़ डेट के बारे में कहा गया, ‘सूर्यवंशी आपके लिए तब वापिस लौटेगी जब समय सही होगा।’ कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कोरोनावायरस के चलते 'सूर्यवंशी' के मेकर्स फ़िल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा सकते हैं। लेकिन इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई थी।

    12 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये घोषणा की कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इस घोषणा से इरफान खान की 'अंग्रेजी मीडियम', अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की 'संदीप और पिंकी फरार', और रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' की दिल्ली में रिलीज़ अटक गई। इस खबर के बाद से ही माना जा रहा था कि 'सूर्यवंशी' को लेकर कुछ बड़ी अनाउंसमेंट की जा सकती है क्योंकि दिल्ली को फिल्मों की कमाई के मामले में एक बड़ा सेंटर माना जाता है और यहां फ़िल्म रिलीज़ न होने से कमाई पर काफी फर्क पड़ता है।