RRR: 'बाहुबली' डायरेक्टर राजमौली की अगली फिल्म दशहरा पर दुनिया भर के थिएटर्स में करेगी धमाका!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
सिनेमा फैंस के लिए एक दनदनाती खबर आ रही है। लॉकडाउन के कारण फंसे सबसे इंतजारित प्रोजेक्ट्स में से एक, ‘बाहुबली’ डायरेक्टर एसएस राजमौली की अगली फिल्म ‘RRR’ की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी गई है और साथ ही ये भी तय हो गया है कि ये फिल्म थिएटर्स में ही रिलीज़ होगी। बता दें। RRR एक पैन-इंडिया फिल्म है और कई भाषाओं में बनी है, जिसमें एनटीआर जूनियर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट समेत इंडिया भर के कई दमदार एक्टर्स हैं। RRR एक पीरियड फिल्म है जो तेलुगू स्वतन्त्रता सेनानियों कोमारम भीम और अल्लुरी सीताराम राजू की ज़िंदगी पर एक फ़िक्शनल कहानी है, उनके स्वतन्त्रता संग्राम में उतरने से पहले की।
View this post on Instagram
पहले लुक के बाद से ही धामाकेदार लग रही और लोगों का मूड सेट कर रही ये फिल्म 13 अक्टूबर, 2021 को दशहरे के मौके पर रिलीज़ होगी। फिल्म के डायरेक्टर राजमौली और एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज़ डेट अनाउंस की।
View this post on Instagram
इस बारे में बात करते हुए RRR के प्रोड्यूसर डीवीवी दानय्या ने कहा, ‘हम RRR के शूटिंग शिड्यूल के अंत पर पहुँच गए हैं और इस फिल्म को जनता के सामने लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। हम, दशहरा जैसा बड़ा त्योहार जनता के साथ थिएटर्स में मनाने को लेकर बहुत खुश हैं’।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें