रुबीना दिलैक ने परिवार और दोस्तों संग मनाया जीत का जश्न, घर पहुंचे ये पॉपुलर सितारे
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
रुबीना दिलाई बिग बॉस सीजन 14 की विनर बन गई हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद उन्हें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से बधाई मिलने का सिलसिला अब भी जारी है। वहीं बॉस लेडी के जीतने की ख़ुशी में घर में एक ग्रैंड पार्टी रखी गई। इस पार्टी में परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी देखी गई। खास बात ये है कि ये रुबीना के लिए एक सरप्राइज पार्टी थी जो उनके दोस्त और पति अभिनव ने उनके लिए अरेंज की थी।
रुबीना की बेस्ट फ्रेंड और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सृष्टी रोड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रुबीना को दिए इस सरप्राइज पार्टी के कुछ वीडियो शेयर किये हैं। रुबीना के एक्सप्रेशन देख कर लग रहा है जैसे उन्हें इस पार्टी का कोई अंदाज़ा नहीं था। उन्होंने पति अभिनव के साथ बिग बॉस ट्रॉफी की शेप वाला केक काटा।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वहीं रुबीना ने भी इस जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उनके बेस्ट फ्रेंड और एक्टर शरद केलकर पत्नी कीर्ति के साथ नज़र आ रहे हैं। पीछे सुरवीन चावला और आगे सृष्टी रोड नज़र आ रही हैं।
View this post on Instagram
बता दें, रुबीना दिलैक करीब 4 महीने बिग बॉस के घर में रहकर आई हैं। उनके गेम और अपने रिश्ते की तरफ निष्ठां को बाहर ऑडियंस ने खूब पसंद किया। फैंस द्वारा बनाये उनके गाने खूब मशहूर हुए। और अंत में उन्होंने राहुल वैद्य को हराकर जीत अपने नाम की। इतने समय बाद घर वापस लौटी रुबीना फ़िलहाल अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती हैं उसके बाद वो वापस काम पर लौटेंगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें