रुबीना दिलैक, पारस छाबड़ा म्यूजिक वीडियो में आयेंगे नज़र; सिद्धार्थ शुक्ला, सोनिया राठी ने खत्म की 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' शूटिंग
रुबीना दिलैक, पारस छाबड़ा म्यूजिक वीडियो में आयेंगे नज़र
बिग बॉस 14 खत्म होने के बाद कंटेस्टेंट काम में बिजी हो गये हैं। निक्की तंबोली के पास कई फिल्मों के ऑफर्स हैं तो अली-जैस्मिन जल्द एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आने वाले हैं। विनर रुबीना दिलैक भी एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आने वाली हैं जिसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। अब इसी बीच एक ताज़ा खबर सामने आ रही हैं कि रुबीना बीबी 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के साथ इस म्यूजिक वीडियो में नज़र आने वाली हैं।
दरअसल, पिछले दिनों खबरें थीं कि रुबीना पति अभिनव शुक्ला के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आयेंगी। लेकिन अब साफ़ हो गया है कि इस म्यूजिक वीडियो के हीरो पारस छाबड़ा होंगे। रिपोर्ट की माने तो रुबीना पिछले एक हफ्ते से इस गाने की शूटिंग कर रही हैं। वहीं बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भैयानी ने इस म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया है। इस तस्वीर में रुबीना लाल रंग के चूड़े में नज़र आ रही हैं। वहीं पारस उनके साथ खड़े हैं। देखिये-
वहीं दूसरी तरफ खबरें हैं कि बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने भी सोनिया राठी के साथ अपनी वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' की शूटिंग खत्म कर ली है। विरल ने एक वीडियो शेयर लिया है जिसमें सिद्धार्थ, सोनिया को बाइक चलाना सिखा रहे हैं। विरल ने बताया है कि आज दोनों की शूटिंग का आखिरी दिन है।
बिग बॉस 13 का ख़िताब अपने नाम करने के बाद सिद्धार्थ कई म्यूजिक वीडियोज और शोज़ म नज़र आ चुके हैं। अब इस सीरीज में वो लंबे समय बाद एक्टिंग करते दिखेंगे। सिद्गार्थ को इस नए अवतार में देखने के लिए उनके फैंस इंजतार कर रहे हैं।