सारे जहां से अच्छा: राकेश शर्मा की बायोपिक में अब फरहान अख्तर करेंगे लीड रोल?

    सारे जहां से अच्छा: राकेश शर्मा की बायोपिक में अब फरहान अख्तर करेंगे लीड रोल?

     सारे जहां से अच्छा: राकेश शर्मा की बायोपिक में अब फरहान अख्तर करेंगे लीड रोल?

    पिछले करीब दो साल से इंडियन एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की बायोपिक बनाने की बात चल रही है, लेकिन लीड एक्टर न मिल पाने के कारण फिल्म का काम आगे नहीं बढ़ पा रहे है। इसकी शुरुआत आमिर खान के साथ हुई थी लेकिन इसके बाद फिल्म के साथ कई नाम जुड़े और अलग हो गए। लेकिन अब फरहान अख्तर का नाम फाइनल बताया जा रहा है।

    मुंबई मुरर की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''काफी ब्रेनस्टोर्मिंग के बाद टीम ने फरहान का नाम फाइनल किया है क्योंकि उन्होंने भाग मिल्खा भाग में भी एथलीट मिल्खा सिंह का रोल परफेक्शन के साथ निभाया था। उनके साथ बातें जारी है, वो अपनी जारी कमिटमेंट के बाद इसकी तैयारी में जुटेंगे, जिसमें उन्हें बॉडी ट्रांसफोर्मेशन करना होगा, फिजिकल ट्रेनिंग होगी और एक एस्ट्रोनॉट की बारीकियों को समझना होगा।''

    सोर्स ने आगे बताया, ''डायलॉग के साथ स्क्रिप्ट तैयार है। अब जब लीड एक्टर फाइनल है तो बाकी कास्ट को भी इक्ट्ठा किया जाएगा और इसके बाद काम की टाइमलाइन तय होगी।''

    अब तक जुड़ चुके हैं ये नाम
    सबसे पहले 2018 आमिर खान फिल्म के साथ जुड़े थे लेकिन फिल्म के राइटर अंजुम राजाबली ने बताया कि एक्टर को उनके महाभारत प्रोजेक्ट पर काम करना है, इसलिए वो हट गए। इसके बाद शाहरुख खान का नाम भी आया। ये तक कहा गया कि फिल्म की शूटिंग के लिए जगह भी फाइनल कर ली गई है लेकिन बाद में शाहरुख खान का नाम भी हट गया। इसके बाद तो सलमान खान, विक्की कौशल और रणबीर कपूर के नाम आए और कब चले गए पता ही नहीं चला।

    सारे जहां से अच्छा: राकेश शर्मा की बायोपिक में अब फरहान अख्तर करेंगे लीड रोल?

    राकेश शर्मा 1984 में भारत की तरफ से स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने आउटर स्पेस में 7 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट बिताए थे। उनके साथ दो और अंतरिक्ष यात्री थे। उन्होंने मिलकर एक कॉन्फ्रेंस की थी। उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जब उनसे पूछा था कि स्पेस से भारत कैसा दिखता है तो उन्होंने कहा था, ''सारे जहां से अच्छा।'' इसलिए इस फिल्म का नाम भी 'सारे जहां से अच्छा' रखा गया है।