एक्टर साहिल खान ने बॉडीबिल्डर के सुसाईड नोट में नाम आने पर दी सफाई, ‘ये साम्प्रदायिकता भरा पब्लिसिटी स्टंट है’

    एक्टर साहिल खान ने बॉडीबिल्डर के सुसाईड नोट में नाम आने पर दी सफाई

    एक्टर साहिल खान ने बॉडीबिल्डर के सुसाईड नोट में नाम आने पर दी सफाई, ‘ये साम्प्रदायिकता भरा पब्लिसिटी स्टंट है’

    प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल ने बुधवार को आत्महत्या करने की कोशिश की और बाद में उन्हें मुंबई के कूपर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। पाटिल ने अपने सुसाईड नोट में ‘एक्सक्यूज़ मी’ फिल्म एक्टर साहिल खान का नाम लिखा था और उनके द्वारा हैरेसमेंट की बात की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाटिल ने साहिल के खिलाफ मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवा रखी थी। अब इस पूरे मामले पर साहिल ने अपना पक्ष रखा है।

    ईटाइम्स से बात करते हुए साहिल ने कहा, “एक सोशल नेटवर्किंग साईट पर मैं राज फौजदार नाम के लड़के से मिला। वो दिल्ली से है और उसने एक वीडियो बनाया था कि मनोज पाटिल ने उससे 2 लाख रूपए लिए और उसे एक्सपायर हो चुके स्टेरॉयड बेचे जिसके बाद उसे हार्ट की और स्किन की समस्याएं हो गयीं। फौजदार के पास सारे ज़रूरी बिल और फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन की रसीदें हैं। उसे सोशल मीडिया पर सपोर्ट चाहिए था, तो मैंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उसका वीडियो शेयर कर दिया और लोगों से उसके लिए सपोर्ट मांगा। मैंने यह भी कहा था कि स्टेरॉयड रैकेट बंद होना चाहिए। फौजदार ने कहा था कि मनोज पाटिल उसके पैसे नहीं लौटा रहा था और उसे पैसों के लिए अपनी मोटरसाइकिल तक बेचनी पड़ी थी”। यहां देखिए वो वीडियो जो साहिल ने शेयर इया था:


    साहिल ने बताया कि फौजदार ने पुलिस में भी सारे ज़रूरी सबूत दी थे और ये अजीब है कि मनोज पाटिल ने अपनी मामले में कहीं भी फौजदार का नाम नहीं लिया है।

    उन्होंने कहा, ”मैंने सिर्फ उस लड़के की सोशल मीडिया पर मदद की और पाटिल ने सीधा मेरा नाम लिया है, फौजदार केस का कहीं कोई ज़िक्र नहीं है। मैंने सिर्फ यह किया है कि उस लड़के की मदद की है और स्टेरॉयड बेचने के खिलाफ खड़ा रहा, क्योंकि हमारे देश में ये एक अपराध है। क्या होता अगर एक्सपायर्ड स्टेरॉयड लेने के बाद वो लड़का मर जाता? ये मामला एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है जिसमें साम्प्रादायिक एंगल भी है। मेरा मनोज से कोई सीधा सम्बन्ध नहीं है और न ही मैंने उनसे कोई लेनदेन भी नहीं किया”।