सैफ अली खान ने आदिपुरुष में रावण पर अपने बयान को लिया वापस, कहा- राम वीरता और धार्मिकता का प्रतीक

    सैफ अली खान ने आदिपुरुष में रावण पर अपने बयान को लिया वापस

    सैफ अली खान ने आदिपुरुष में रावण पर अपने बयान को लिया वापस, कहा- राम वीरता और धार्मिकता का प्रतीक

    सैफ अली खान और प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। लेकिन फिल्म पर सैफ के एक बयान से विवाद होता नजर आ रहा था जिसे एक्टर ने तुरंत संभाल लिया। सैफ ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बताय था कि रावण का मानवीय पक्ष दिखाने और राम के खिलाफ रावण के कदम को सही दिखाने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा रावण द्वारा सीता के अपहरण को भी न्यायसंगत दिखाया जाएगा। लेकिन सैफ के इस बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर पॉलिटिकल गलियारों में सैफ के खिलाफ आवाजें उठने लगीं।

    सैफ ने अब अपने कमेंट के लिए माफी मांगी है और अपना बयान वापस लेने की बात कही है। एक बयान में उन्होंने अब कहा है, ''मुझे इस बात की जानकारी हुई कि मेरे एक बयान से विवाद हुआ और लोगों की भावनाएं आहत हुईं। मेरा ये कभी भी मतलब या इरादा नहीं था। मैं सभी से माफी मांगना चाहूंगा और अपना बयान वापस लेता हूं। भगवान राम मेरे लिए हमेशा से वीरता और धार्मिकता के प्रतीक रहे हैं।''

    उन्होंने आगे कहा, ''आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत की है और पूरी टीम इस महाकाव्य को बिना किसी छेड़छाड़ के दिखाने के लिए मिलकर काम कर रही है।''

    सैफ से बयान से पहले बीजेपी नेता रामकदम ने भावनाएं आहत होने की बात कही थी। उन्होंने आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत का नाम लेते हुए कहा, ''आपने तानाजी फिल्म बनाई जिसे दुनिया भर में तारीफ मिली क्योंकि ये फिल्म हिन्दू ओज और मराठी अस्मिता के साथ न्याय करती है, लेकिन यदि आदिपुरुष में रावण को पॉजिटिव रोल में दिखाने की कोशिश दी जाएगी और देवी सीता के अपहरण को उचित बताया जाएगा तो बीजेपी से किसी कीमत पर नहीं होगी देगी।''