दिल्ली: अमेजन अभी रिलीज नहीं करेगा सैफ अली खान की नई सीरीज, डायरेक्टर ने बताए कारण

    दिल्ली: अमेजन अभी रिलीज नहीं करेगा सैफ अली खान की नई सीरीज

    दिल्ली: अमेजन अभी रिलीज नहीं करेगा सैफ अली खान की नई सीरीज, डायरेक्टर ने बताए कारण

    लॉकडाउन के कारण कई फिल्में हैं जो थियेटर पर रिलीज नहीं हो पा रही हैं और उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म का ही सहारा लेना पड़ेगा। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है जहां ओटीटी प्लेटफॉर्म का ही कंटेंट रिलीज नहीं हो पाया है। यहां भी लॉकडाउन का असर दिखा है। सेक्रेड गेम के बाद लोग सैफ अली खान को उनकी अगली डिजिटल सीरीज में देखना चाहते हैं। इसका नाम फिलहाल के लिए दिल्ली रखा गया है। जिसका नाम पहले तांडव था। इसे अमेजन प्राइम पर रिलीज होना है।

    लेकिन ये सीरीज रिलीज नहीं हो पा रही जिसके अपने ही कई कारण हैं। 'दिल्ली' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने रिलीज के बारे में वेबसाइट मिड डे से बात की। उन्होंने कहा, ''ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग शो के रिलीज के बारे में पूछ रहे हैं। इसलिए प्रेशर भी है लेकिन हम जल्दबाजी मे नहीं हैं। हमारी सीरीज 2020 के आखिरी क्वार्टर में आनी है और हम अभी भी अपनी डेडलाइन पर बरकरार रहेंगे। अगर शो तैयार होता तो हम इसे अभी रिलीज कर देते क्योंकि ये नजरों में आने का सबसे अच्छा मौका है।''

    दिल्ली: अमेजन अभी रिलीज नहीं करेगा सैफ अली खान की नई सीरीज, डायरेक्टर ने बताए कारण

    रिलीज न होने के पीछे पोस्ट प्रोडक्शन है वजह

    अली ने कहा, ''जब आप एक बार प्रोजेक्ट दे देते हैं तो इसे 9 भाषाओं में डब करना होता है। तो प्रोस्ट प्रोडक्शन काम में करीब 3-4 महीने लगते हैं, जोकि शूटिंग टाइम से ज्यादा हैं।'' नाम को लेकर भी अली ने कहा, ''हम नाम को लेकर भी जद्दोजहद कर रहे हैं। इसलिए अमेजन आधिकारिक ऐलान नहीं कर पा रहा है।''