सैफ अली खान पर 'रावण' वाले बयान के लिए यूपी में फ़ाइल हुआ केस!

    सैफ अली खान पर 'रावण' वाले बयान के लिए केस

    सैफ अली खान पर 'रावण' वाले बयान के लिए यूपी में फ़ाइल हुआ केस!

    सैफ अली खान ने अपनी अगली फिल्म ‘आदिपुरुष’ में, रावण के अपने किरदार को लेकर हाल ही में एक ऐसा बयान दिया था जिसके कारण सोशल मीडिया पर उफान आ गया था और लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया था। बात यहाँ तक पहुँच गई थी की सैफ को पब्लिकली माफी भी मांगनी पड़ी। लेकिन इसके बावजूद सैफ के इस बयान के लिए उनके ऊपर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में, एडिशनल चीफ ज्यूड़ीशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में केस फ़ाइल किया गया है।

    सैफ ने आदिपुरुष में अपने किरदार रावण क बारे में बात करते हुए कहा था कि फिल्म की टीम रावण कोप ज़्यादा ‘ह्यूमन’ दिखाने की कोशिश करेगी, ये ब्यान इंटरनेट की जनता से नहीं घोंटा गया। सैफ के इस बयान के चलते तुरंत ही ट्विटर पर ‘बॉयकॉट आदिपुरुष’ ट्रेंड करने लगा। सैफ के खिलाफ जौनपुर में फ़ाइल कि गए केस में याचिकाकर्ता ने कहा है कि उनका ‘सनातन धर्म’ में गहरा विश्वास है। जहां राम को अच्छाई और रावण को बुराई का सिंबल माना जाता है। हर साल विजयदशमी का त्योहार इसी परिप्रेक्ष्य में मनाया जाता है। फिल्म में विलन का किरदार निभाने जा रहे सैफ ने कहा ही कि रावण की ‘भलाई करने वाली और ह्यूमन वाली साइड दिखाई जाएगी’। इस पर अगली सुनवाई के लिए एडिशनल चीफ जुड़ीशियल मजिस्ट्रेट ने 23 दिसंबर की तारीख दी है।