सैफ ने शाहरुख़ के ख़राब दौर पर कहा- 90s के एक्टर्स में अलग बात है, बस एक सही प्रोजेक्ट का सवाल है!

    सैफ ने शाहरुख़ के ख़राब दौर पर कही ये बड़ी बात

    सैफ ने शाहरुख़ के ख़राब दौर पर कहा- 90s के एक्टर्स में अलग बात है, बस एक सही प्रोजेक्ट का सवाल है!

    शाहरुख़ खान की आखिरी फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स-ऑफिस पर बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई थी और इसके बाद से शाहरुख़ ने कोई नई फिल्म नहीं अनाउंस की है, जबकि उनके फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सैफ अली खान ने हाल ही में शाहरुख़ के करियर में आए इस दौर के बारे में बात की। सैफ ने कहा कि शाहरुख़ एक पर्टिकुलर दौर और सिनेमा का चेहरा रहे हैं और शायद इसीलिए उनके एक्सपरिमेंट फेल हो रहे हैं क्योंकि लोगों को शाहरुख़ को देखकर वो ही दौर याद आता है। उन्हें री-एडजस्ट करने की ज़रूरत है।

    इंडिया टुडे से बात करते हुए सैफ ने कहा, ‘शाहरुख़, वो शायद इस मुश्किल टाइम से गुज़र रहे हैं कि उन्हें कौन सी फिल्म करनी है, स्क्रीन पर कैसा दिखना है, पता नहीं मैं कल ऐसे ही सोच रहा था। शायद उन्हें एक ख़ास दौर के साथ बहुत अच्छे से पहचाना जाता है और उस वक़्त बॉलीवुड का चेहरा माना जाता है। और जब वो दौर गुज़र जाता है तो आपको री-एडजस्ट करना पड़ता है। लेकिन बाकी सब की तरह वो भी अमेजिंग सर्वाइवर हैं।’

    तो क्या शाहरुख़ का दौर ख़त्म समझा जाए? इस बात पर सैफ कहते हैं, ‘आप किसी को बीता हुआ नहीं मान सकते। अच्छा वक़्त भी आता है, बुरा वक़्त भी और इन लोगों ने सब देखा है। मैं आपको बता दूँ कि 90s के एक्टर्स में एक लचीलापन है और ये बस एक सही फिल्म मिलने का सवाल है।’ इस इंटरव्यू में सैफ ने ये भी कहा कि किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि उनकी और अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी’ इतनी बड़ी हिट होगी। उन्होंने कहा कि आजकल लोगों में राष्ट्रप्रेम साबित करने की होड़ मची है। करीना के बारे में बोलते हुए सैफ ने कहा कि वो हॉलीवुड एक्टर्स जैसा सोचती हैं।