सैफ ने 'पुरुष स्टॉकर' को बताया भारतीय सिनेमा का एक जॉनर, कहा शाहरुख़ ने अपना करियर इसी से बनाया!

    सैफ ने 'पुरुष स्टॉकर' को बताया भारतीय सिनेमा का एक जॉनर

    सैफ ने 'पुरुष स्टॉकर' को बताया भारतीय सिनेमा का एक जॉनर, कहा शाहरुख़ ने अपना करियर इसी से बनाया!

    सैफ अली खान जिस तरह की फ़िल्में आजकल सेलेक्ट कर रहे हैं, वैसे रोल करने के लिए कटने ही बॉलीवुड एक्टर्स तरसते होंगे। चाहे ‘सेक्रेड गेम्स’ में पुलिस वाला बनना हो या ‘लाल कप्तान’ में नागा साधू। सैफ अपनी फिल्मों की चॉइस को लेकर काफी मुखर रहे हैं और उन्होंने अपनी फिल्मों की खराब कमाई पर भी खुल के बात की है। 

    हाल ही में सैफ ने बॉलीवुड में फिल्मों के हालिया ट्रेंड पर बात की, जहाँ स्टॉकर्स (लड़कियों का पीछा करने वाले) को बहुत ग्लोरिफाई किया जाता है। इस बारे में बात करते हुए सैफ ने उस एक्टर के रूप में शाहरुख़ खान का भी नाम लिया, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में स्टॉकर का किरदार निभाकर नाम बनाया है। ज़ूम से बात करते हुए सैफ ने कहा, ‘भारतीय सिनेमा में पुरुष स्टॉकर ऑलमोस्ट एक जॉनर है और, पता नहीं कैसे, ये हर बार कामयाब भी होता है। 

    शाहरुख़ खान ने भी शुरुआत में अपना करियर ऐसे ही बनाया था।’ ऐसा क्यों है इस बारे मेबात करते हुए सैफ ने सारा दोष पश्चिम की नक़ल करने वाले मेकर्स को दिया। सैफ ने कहा, ‘मुझे नहीं पता, ये एक सोसाइटी वाली बात है। हमें ये आदत है कि हम समाज को वो देते हैं, जो हमें लगता है कि वो देखना चाहते हैं। और इस तरह के किरदार वेस्ट से हमारे यहाँ आते हैं... ऐसा इसलिए होता है कि हम कॉपी बहुत करते हैं।’