'साइना' के डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने बताया श्रद्धा कपूर की जगह परिणीति चोपड़ा क्यों हुईं कास्ट!

    'साइना' डायरेक्टर ने बताया श्रद्धा की जगह क्यों आईं परिणीति

    'साइना' के डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने बताया श्रद्धा कपूर की जगह परिणीति चोपड़ा क्यों हुईं कास्ट!

    फिल्ममेकर अमोल गुप्ते ने भारत की बैडमिंटन चैम्पियन साइना नेहवाल की बायोपिक बनाने के लिए 2015 में रिसर्च शुरू किया था। दो साल बाद साइना ने ऑफिशियली फिल्म अनाउंस की और 2018 में फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई, और एक्ट्रेस थी श्रद्धा कपूर। जब श्रद्धा की ट्रेनिंग करते हुए तस्वीरें सामने आईं तो तुरंत वायरल हो गईं। इन तस्वीरों को देखकर लोग कहने लगे कि श्रद्धा और नेहा जुड़वा लग रही हैं! हालांकि, कुछ समय बाद श्रद्धा इस फिल्म से अलग हो गईं और उनकी जगह परिणीति चोपड़ा ने ले ली। इस हफ्ते ‘साइना’ थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रह है, मगर दर्शकों के मन में ये सवाल ज़रूर है कि श्रद्धा को हटाकर परिणीति को फिल्म में लेने की क्या वजह थी?

    'साइना' के डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने बताया श्रद्धा कपूर की जगह परिणीति चोपड़ा क्यों हुईं कास्ट!

    ‘साइना’ के डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने बॉलीवुड हँगामा को एक इंटरव्यू देते हुए खुलकर बताया है कि श्रद्धा को फिल्म से अलग क्यों होना पड़ा। उन्होने कहा, ‘मेरे हिसाब से बात इतनी कठिन नहीं थी। मैंने अभी तक बात नहीं की है शायद इसलिए लोगों को लगा होगा कि कोई कठिनाई होगी, कुछ विवाद हुआ होगा। मगर ऐसा कुछ हुआ नहीं था क्योंकि श्रद्धा बहुत अच्छी तैयारी में थीं, इसीलिए हमने फिल्म की शूटिंग की तैयारी शुरू की। वो बहुत एथलेटिक हो गई थीं, उन्होने बहुत प्रेक्टिस की थी साइना बनने के लिए  और अच्छा काम कर रही थीं। लेकिन उन्हें डेंगू हो गया और उससे उनकी सारी शक्ति खत्म हो गई। वो एक महीने के लिए बिस्तर में थीं’। अमोल ने आगे बताया कि श्रद्धा उनसे बात करती रहती थीं कि मैं वापिस आती हूँ, कोशिश करती हूँ। हमारा सेट खड़ा था, लेकिन इस बीच उन्होने खुद कहा कि वो बहुत कमजोर हो गई हैं।

    अमोल आगे कहते हैं, कोई ड्रामेटिक सीन हो तो बात अलग है, या कुछ दूसरे तरह की फिल्में होती हैं, जो नॉन-स्पोर्ट्स फिल्म हैं। लेकिन यहाँ पर तो 12 घंटे बैडमिंटन खेलना है और उसके लिए तो शक्ति चाहिए न’। अमोल बताते हैं कि इस बीच उन्होने तय किया कि श्रद्धा की दूसरी फिल्म ‘छिछोरे’ को शुरू होने दिया जाए क्योंकि उस समय छुट्टियों के कारण आईआईटी में शूट करने की इजाज़त मिल चुकी थी, जो वैसे नहीं मिलती। उन्होने कहा कि इसके बाद प्रोड्यूसर भूषण कुमार उनके पास आए और कहा कि उनकी एक दूसरी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ पर एक क्राइसिस हो गया है और उसके लिए उन्हें एक्ट्रेस चाहिए। वो वरुण धवन के साथ बड़ी फिल्म थी, उसपर पैसा भी ज़्यादा लगा था, इसलिए तय हुआ कि श्रद्धा को उधर जाने दिया जाए। भूषण फिर अमोल की फिल्म के लिए परिणीति को ले आए। अमोल कहते हैं कि कोई विवाद जैसा नहीं था, बल्कि इस सबके बीच वो खुद, प्रोड्यूसर भूषण कुमार, श्रद्धा और परिणीति सभी खुश थे।