सायरा बानो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर लौटीं घर; हाई ब्लड प्रेशर और शुगर के कारण बिगड़ी थी तबियत!

    सायरा बानो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर लौटीं घर

    सायरा बानो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर लौटीं घर; हाई ब्लड प्रेशर और शुगर के कारण बिगड़ी थी तबियत!

    वेटरन एक्टर सायरा बानो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर वापिस अपने घर लौट चुकी हैं और अब उनकी तबियत में भी सुधार है, उनके पारिवारिक मित्र फैज़ल फारुकी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया। ‘पड़ोसन’ एक्टर सायरा बानो की उम्र 77 साल है और जुलाई में उन्होंने अपने पति दिलीप कुमार को खको दिया था। सायरा को 28 अगस्त के दिन सांस लेने में दिक्कत, हाई ब्लड प्रेशर और बढ़ी हुई शुगर के साथ हिंदुजा हॉस्पिटल, खार की नॉन-कोविड 19 फैसिलिटी में भर्ती करवाया गया था।

    फारुकी ने पीटीआई को बताया, “सारा जी इस समय बेहतर हैं। वो डिस्चार्ज हो गई हैं और घर वापिस आ चुकी हैं। आराम कर रही हैं। आपकी प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया”। गुरुवार को हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने बताया था कि सायरा बानो को एक हार्ट प्रॉब्लम है जिसका नाम ‘एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम’ है।

    सायरा के पति, स्क्रीन आइकॉन दिलीप कुमार का 7 जुलाई को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। वो लम्बे समय से बढती उम्र के साथ आई बिमारियों से परेशान थे। कई फिल्मों में साथ काम कर चुके इस कपल ने 1966 में शादी की थी। दिलीप साहब के निधन के समय दुःख में डूबी सायरा की हालत देखकर ही फैन्स उनकी सेहत के लिए फ़िक्र करने लगे थे।