दिलीप कुमार का मैसेज लेकर नसीरुद्दीन शाह से मिलने पहुंची थी सायरा बानो, एक ही हॉस्पिटल में एडमिट थे दोनों

    दिलीप कुमार का मैसेज लेकर नसीरुद्दीन शाह से मिलने पहुंची थी सायरा बानो

    दिलीप कुमार का मैसेज लेकर नसीरुद्दीन शाह से मिलने पहुंची थी सायरा बानो, एक ही हॉस्पिटल में एडमिट थे दोनों

    बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। 7 जुलाई को उन्होंने मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ठीक इसी समय एक्टर नसीरुद्दीन शाह को भी निमोनिया की शिकायत के बाद एडमिट किया गया था। दोनों 30 जून को भर्ती हुए थे और 7 जुलाई को जब नसीरुद्दीन शाह को हॉस्पिटल से छुट्टी मिली उसी दिन दिलीप साहब का निधन हो गया।

    दि क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक ऑथर क्रिटिक सैफ महमूद से बातचीत के दौरान खुद नसीरुद्दीन शाह ने इस बात के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में एडमिट के दौरान सायरा जी उनका हाल चाल पूछने आई थीं। एक्टर ने कहा-‘सायरा ने अपना हाथ मेरे सिर पर रखा और कहा, साहब आपके बारे में पूछ रहे थे। मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं अस्पताल से निकलने से पहले उनसे मिलना चाहता था लेकिन दुर्भाग्य से जिस दिन मैं निकला वह गुजर गए।‘

    दिलीप कुमार का मैसेज लेकर नसीरुद्दीन शाह से मिलने पहुंची थी सायरा बानो, एक ही हॉस्पिटल में एडमिट थे दोनों

    नसीरुद्दीन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों कोयाद करते हुए बताया कि कैसे एक बार दिलीप कुमार ने उन्हें एक्टर न बनने की सलाह दी थी। वो बताते हैं कि करियर की शुरूआत में वो अपने माता-पिता के संपर्क में नहीं थे। हालांकि, उनका परिवार दिलीप कुमार के जरिए उनके बारे में जानकारी रखते थे। वो एक्टर को उनके पिता की सबसे बड़ी बहन सकीना आपा के माध्यम से जानते थे, जो अजमेर आती थीं, यही उनके पिता दरगाह गरीब नवाज के प्रशासक थे।


    आगे एक्टर ने बताया अपने घर जाने से पहले वो दिलीप कुमार इ घर करीब एक हफ्ता रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक्टर को एक्टिंग में करियर बनाने की बात भी रखी थी। लेकिन दिलीप साहब से उन्हें कुछ ऐसा जवाब मिला जिससे वो हताश, निराश हो गये। दिलीप कुमार ने कहा था-“मुझे लगता है कि आपको वापस जाकर अध्ययन करना चाहिए। अच्छे परिवार के लोगों को एक्टर बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।" हालांकि, इसके बाद भी नसीरुद्दीन एक्टर बने और उन्होंने फिल्म ‘कर्मा’ में दिलीप कुमार के साथ काम भी किया।