सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने भेजा समन

    सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

    सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने भेजा समन

    सलमान खान और उनकी बहन अलविरा खान अग्निहोत्री के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर की गई है। ये शिकायत एक अरुण गुप्ता नाम के बिजनेसमैन ने दर्ज की है। मामला 3 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का है जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने एक्टर, उनकी बहन और उनकी कंपनी बीइंग ह्युमन के सीईओ समेत कुछ लोगों के खिलाफ समन भेजा है।

    सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने भेजा समन

    बिजनेसमैन अरुण गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि बीइंग ह्युमन कंपनी ने चंडीगढ़ के मनीमाजरा में उनसे शोरूम बनवाया था। बाद में उन्हें सामान नहीं भेजा गया। कंपनी की वेबसाइट भी बंद पड़ी है। उन्होंने इस शोरूम पर 3 करोड़ रूपये खर्च कर दिए। अब न तो कंपनी की तरफ से और न ही सलमान की तरफ से अरुण को कोई जवाब दिया गया। अरुण ने ये भी दावा किया है कि उनके पास कंपनी के साथ हुए इस कॉन्ट्रैक्ट के सभी डॉक्यूमेंट मौजूद हैं। अरुण ने ये शोरूम 2018 में खोला था। उन्होंने पुलिस को सलमान का वो वीडियो भी दिखाया जब वो बिग बॉस के दौरान चंडीगढ़ में बीइंग ह्युमन का ज्वेलरी खोले जाने की बात कर रहे हैं। सलमान और उनके परिवार के साथ की कुछ तस्वीरें भी हैं।

    सलमान खान और उनकी बहन अलवीरा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने भेजा समन

    अब इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने सलमान उनकी बहन अलवीरा और बीइंग ह्युमन और ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारीयों को समन भेजा है। सभी को 13 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है।