ऋतिक रोशन की वॉर 2 में होगा टाइगर सलमान और पठान शाहरुख़ का कैमियो?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
शाहरुख़ खान अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। फिल्म का अधिकारिक एलान नहीं हुआ है लेकिन ये बात पक्की मानी जा रही है कि फिल्म के लिए शाहरुख़ और दीपिका पादुकोण ने मुंबई के स्टूडियो में शूटिंग शरू कर दी है। ‘जीरो’ के फ्लॉप होने के बाद ये किंग खान की सबसे बड़ी कमबैक फिल्म होने वाली है जिसमें एक्टर दमदार एक्शन करते दिखेंगे। वहीं ये भी खबरें थीं कि सलमान खान अपने टाइगर वाले अवतार में फिल्म में कैमियो करने वाले हैं। इसके बदले में शाहरुख़ उनकी टाइगर 3 में कैमियो कर देंगे। लेकिन इन सब से भी बड़ी न्यूज़ है जिससे फैंस को ख़ुशी का झटका लग सकता है।
ख़बरों की माने तो पठान के शाहरुख़ और एक था टाइगर है के सलमान दोनों ही ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ में कैमियो कर सकते हैं। दरअसल, ये तीनों ही फ़िल्में यशराज बैनर की हैं। इन तीनों ही फिल्मों में लीड एक्टर एजेंट बने हैं। ऐसे में तीनों एजेंट का एक फिल्म में अपने ही किरदार में होना मज़ेदार होगा। और अगर ऐसा होता है तो ये अभी तक का सबसे बड़ा कैमियो होगा जिसमें ऋतिक, शाहरुख़ और सलमान एक साथ स्क्रीन पर नज़र आयेंगे। अब फैंस ‘वॉर 2 का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें, हाल में शाहरुक ने ‘पठान’ की शूटिंग शुरू की है। वहीं सोमवार से दीपिका ने भी शाहरुख़ को ज्वाइन कर लिया है। फिल्म में जॉन अब्राहम नेगेटिव रोल में दिखने वाले हैं वो कुछेक दिनों में फिल्म पर काम शुरू कर देंगे। खबरें तो ये भी है कि फिल्म के लिय तीनो अबू धाबी जा सकते हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें