सलमान खान की फेवरेट रही हैं बिग बॉस की ये फीमेल कंटेस्टेंट्स !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
टीवी शो बिग बॉस का हर सीजन किसी न किसी नए विवाद से जुड़ा रहता है। लेकिन यही विवाद इस शो को बाकी रियलिटी शोज़ से अलग बनाता है। दूसरी बड़ी वजह है सलमान खान। सलमान इस शो के अब तक 9 सीजन होस्ट कर चुके हैं। साथ ही अब सलमान के अनुसार ही शो का फोर्मेट सेट कर दिया गया है। सलमान हर वीकेंड आते हैं और कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं। यहाँ तक तो सब ठीक लेकिन इन जब सलमान जब ज़्यादा ही किसी की तरफदारी या बुराई करने लगे तो वो शो के नियमों के खिलाफ है।
सलमान द्वारा होस्ट अभी तक के 9 सीजन में कोई न कोई कंटेस्टेंट ऐसा रहा है जिसे वो हमेशा से सपोर्ट करते आये हैं। अगर यकीन न हो तो ये लिस्ट देख लीजिये -
- 1/10
एली एवराम
शो के दौरान अक्सर सलमान को एली के सपोर्ट में देखा गया था !
- 2/10
मंदना करीमी
सलमान मंदना को भी सपोर्ट करते देखे गये हैं !
- 3/10
सना खान
सना और सलमान की शो के दौरान और शो के बाद खूब अच्छी दोस्ती रही !
- 4/10
श्वेता तिवारी
सलमान ने कई बार और अहम् मुद्दों पर श्वेता को खुल कर सपोर्ट किया ! और आखिरी में इन्होंने ये शो जीता भी !
- 5/10
तनिषा मुखर्जी
काजोल की बहन तनिषा को भी सलमान ने सपोर्ट किया ! और शो के दौरान कई बार उन्हें दोस्त की बहन कहते देखा गया है !
- 6/10
शिल्पा शिंदे
सीजन 11 में नज़र आई शिल्पा को सलमान खुल कर सपोर्ट करते थे ! जहाँ गलती होने पर बाकी कंटेस्टेंट को सलमान की डांट मिलती थी तो शिल्पा को सिर्फ वार्निंग दे कर छोड़ दिया जाता था !
- 7/10
सनी लियोनी
सनी के बारे में क्या ही कहा जाये ..इन्हें शो पर लाने वाले ही सलमान थे !
- 8/10
रोशेल राव
सलमान कई बार रोशेल को सपोर्ट करते देखे गए !
- 9/10
अर्शी खान
अर्शी खान की तो हर गलती पर सलमान को गुस्सा नहीं बल्कि हंसी आती थी !
- 10/10
लोकेश कुमारी
सलमान ने खुद लोकेश को अपनी फेवरेट बताया था ! यहाँ तक की बिग बॉस से निकलने के बाद लोकेश ने सलमान की राय मानते हुए वजन कम किया !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें