‘डिस्को डांसर’ डायरेक्टर बी सुभाष ने पत्नी के मेडिकल बिल के लिए मांगी मदद; 5 साल पहले सलमान ने उठाया था खर्च, हालत फिर ख़राब

    ‘डिस्को डांसर’ डायरेक्टर बी सुभाष ने पत्नी के मेडिकल बिल के लिए मांगी मदद

    ‘डिस्को डांसर’ डायरेक्टर बी सुभाष ने पत्नी के मेडिकल बिल के लिए मांगी मदद; 5 साल पहले सलमान ने उठाया था खर्च, हालत फिर ख़राब

    मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘डिस्को डांसर’ ‘कसम पैदा करने वाले की’ और ‘डांस डांस’ जैसी फ़िल्में बनाने वाले राइटर-डायरेक्टर बी सुभाष अपनी पत्नी के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांग रहे हैं। 77 साल के हो चुके सुभाष की पत्नी, तिलोत्तमा फेफड़े और किडनी की समस्या से जूझ रही हैं। सुभाष ने बताया कि पहले वो अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर अपनी अच्छी खासी कम्पनी चला रहे थे जो उन्होंने 1982 में शुरू की थी। लेकिन फिर कोरोना का दौर आया और हालात बुरे हो गए। साथ ही उनकी पत्नी की सेहत भी बुरी तरह गिरने लगी और उनकी दिक्कतें बढ़ गईं।

    सुभाष ने पीटीआई को बताया कि 5 साल पहले उनकी पत्नी की दोनों किडनी फेल हो गई थीं और उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अम्बानी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टर की सलाह पर उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया जाना था लेकिन टेस्ट्स में सामने आया कि उन्हें फेफड़ों की भी समस्या है इसलिए ट्रांसप्लांट नहीं हो सकता। वो तभी से हेल्थ समस्याओं से परेशान हैं लेकिन 2020 से समस्याएँ ज्यादा बढ़ गई हैं।

    इस सितम्बर उन्हें एक महीने से ज्यादा समय तक हॉस्पिटल में रखना पड़ा था। इस पीरियड का बिल 30 लाख रूपए बना। सुभाष का परिवार इस राशि को जुटाने में असमर्थ रहे और इसीलिए वो बॉलीवुड के साथियों और क्राउड-फंडिंग ऐप केटो पर मदद मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि 5 साल पहले सुपरस्टार सलमान खान ने उनकी पत्नी के हॉस्पिटल में रहने का खर्चा उठाया था।

    उन्होंने कहा, “उन्होंने तुरंत ट्रीटमेंट के लिए मदद ऑफर की। उनकी तरफ से ये बहुत शालीन चीज़ थी। इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल था और मै हमेशा उनका कर्जदार रहूंगा”। सुभाष ने आमिर और जूही चावला को लेकर 1989 में ‘लव लव लव’ फिल्म भी बनाई थी।