सलमान ने लॉकडाउन को बताया जिंदगी का बिग बॉस, कहा- कुछ जोकरों की वजह से नहीं खत्म हो रहा कोरोना

    लॉकडाउन पर बोले सलमान- कुछ जोकरों की वजह से नहीं खत्म हो रहा कोरोना

    सलमान ने लॉकडाउन को बताया जिंदगी का बिग बॉस, कहा- कुछ जोकरों की वजह से नहीं खत्म हो रहा कोरोना

    बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इन दिनों अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो दो दिनों के लिए छुट्टियां मनाने आए थे और उसके बाद लॉकडाउन की वजह से ही वो वहां फंस गए। उन्होंने एक वीडियो बनाकर अपनी कहानी तो बताई ही साथ ही उन लोगों को फटकार भी लगाई है जो लॉकडाउन के दौरान सरकार के नियमों को नहीं मान रहे हैं।

    सलमान खान ने उन लोगों भी पर तो और भी भड़के हैं जिन्होंने जान बचाने वालों यानी डॉक्टर्स और नर्सों पर ही हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोगों को लगता है कि कोरोना से उनको कुछ नहीं होगा तो अपने लिए न सही अपने परिवार वालों के लिए तो बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि क्या अच्छा लगेगा अपने लोगों की मौत पर आंसू बहाते हुए।

    सलमान के करीब 9 से ज्यादा के इस वीडियो में उन्होंने कहा कि जिसे नमाज पढ़नी है वो घर से पढ़ें जिसे प्रार्थना करनी हैं वो घर से ही करें लेकिन फिर भी अगर अल्लाह या भगवान के घर जाना है तो घर से बाहर निकलो। देखिए सलमान खान ने कोरोना पर कैसे लगाई है फटकार और कैसे दिया सबको ये खास मैसेज।

    सलमान खान ने इससे पहले अनेकता में एकता की मिसाल पेश करते हुए एक फोटो शेयर की थी जिसमें एक ही बिल्डिंग में दो लोग खिड़की पर बैठे दिख रहे हैं। इनमें से एक व्यक्ति नमाज पढ़ रहा है तो दूसरा प्रार्थना कर रहा है।