सलमान खान की राधे का रिव्यू करना केआरके पर पड़ा भारी, बोले- उनकी फिल्मों का नहीं करूंगा रिव्यू

    सलमान खान की राधे का रिव्यू करना केआरके पर पड़ा भारी

    सलमान खान की राधे का रिव्यू करना केआरके पर पड़ा भारी, बोले- उनकी फिल्मों का नहीं करूंगा रिव्यू

    केआरके ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म का रिव्यू किया जो कि उन्हें भारी पड़ गया है। सलमान खान ने उनके खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट में मानहानि की मामला दर्ज करवा दिया है। इसके बाद केआरके परेशान हो गए और उन्होंने कहा कि वो कभी सलमान की फिल्मों का रिव्यू नहीं करेंगे।

    उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट किया। केआरके ने कहा, ''डियर सलमान खान, ये मानहानि केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है। मैं अपने फॉलोअर्स के लिए रिव्यू करता हूं और अपना काम कर रहा हूं। मुझे आपकी फिल्मों के रिव्यू करने से रोकने के बजाय, आपको कुछ अच्छी फिल्में बनानी चाहिए। मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा। थैंक्यू।''

    दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ''मैं ये पहले भी कई बार कह चुका हूं कि अगर कोई एक्टर और प्रोड्यूसर नहीं चाहता कि मैं उसकी फिल्म का रिव्यू करूं तो मैं नहीं करता। राधे का रिव्यू करने पर सलमान खान ने मेरे खिलाफ मानहानि का केस किया मतलब ये कि वे मेरे रिव्यू से काफी ज्यादा इफेक्ट हो रहे हैं। इसलिए अब से मैं उनकी फिल्मों के रिव्यू नहीं करूंगा।''

    इसके बाद केआरके सलमान खान के पिता सलीम खान से भी अपील की। उन्होंने लिखा, ''आदरणीय सलीम खान साहब, मैं यहां सलमान खान का करियर और फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं हूं।  मैं फन के लिए फिल्मों का रिव्यू करता हूं। अगर सलमान को मेरे रिव्यू से परेशानी है तो मैं नहीं करूंगा रिव्यू अब। अगर उन्होंने पहले कहा होता तौ मैं रिव्यू नहीं करता।

    इसलिए मेरे खिलाफ मानहानि का केस करने की कोई जरूरत नहीं है। सलीम सर, मैं किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहता। इसलिए मैं भविष्य में उनकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करूंगा, प्लीज उनसे कहिए कि केस को आगे ना बढ़ाएं। मैं अपने रिव्यू डिलीट कर दूंगा अगर आप चाहे तो। थैंक्यू सलीम साहब। अब केआरके के नरम पड़े तेवर के बाद देखना होगा कि सलमान खान क्या एक्शन लेते हैं।

    अब ये सलमान खान पर निर्भर करता है कि वो केआरके के खिलाफ अपना केस वापस लेते हैं या नहीं।