सलमान खान मुंबई में कोरोना वॉरियर्स के लिए बंटवा रहे हैं फ्री फूड किट्स

    सलमान कोरोना वॉरियर्स के लिए बंटवा रहे हैं फ्री फूड किट्स

    सलमान खान मुंबई में कोरोना वॉरियर्स के लिए बंटवा रहे हैं फ्री फूड किट्स

    पिछले साल जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा तो सलमान खान के खाने और राशन से भरे ट्रक मुंबई की सड़कों पर घूम रहे थे और गरीबों और जरूरतमंदों की भूख मिटा रहे थे। इस साल कोरोना की दूसरी लहर में भी 1 मई तक महाराष्ट्र में जनता कर्फ्यू लगा है। इसे देखते हुए सलमान खान कोरोना वॉरियर्स की मदद को आगे आए हैं और उन्हें फूड किट्स बंटवा रहे हैं।

    युवा सेना के नेता राहुल कनल सलमान के साथ इस काम को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया, ''सलमान ने पुलिस अफसर, बीएमसी स्टाफ और ड्यूटी पर लगे हेल्थ वर्कर्स के लिए चिंता जताई है। लंबे समय तक उनको काम करते देख, वो इस बात के लिए फिकरमंद है कि कैसे उन्हें जरूरत की चीजें मिलती होंगी क्योंकि ज्यादा दुकानें बंद हैं और ग्रोसरी स्टोर्स भी चार घंटे के लिए ही खुल रहे हैं। हमारी बातचीत के 24 घंटे के भीतर हमारे ट्रक सड़क पर थे।''

    पिछले दो दिनों में तीन फूड ट्रक्स से कोविड 19 ड्यूटी में लगे वॉरियर्स के लिए वर्ली और जुहू के बीच फूड किट्स बांटे हैं। तीन और हफ्तों के लिए इस सर्विस को प्लान किया जा रहा है, जहां मुंबई के और हिस्सों में भी खाना पहुंचाया जाएगा। कनल ने बताया, ''हमारी किट में चाय, मिनरल वाटर, बिस्किट का पैकेट और स्नैक्स होते हैं जो कि उपमा या पोहा या वडा पाव या वडा भाजी होती है। हमने हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है जहां फ्रंटलाइन वर्कर्स कॉल कर सकते हैं और हम उनके एरिया तक उनको सर्व करने पहुंचेगे। ये सलमान खान का उनको थैंक्यू कहने का तरीका है। ये काम 15 मई तक जारी रहेगा।''