कोरोनावायरस की लड़ाई में सलमान खान का परिवार स्टाफ का ऐसे रख रहा है खयाल

    कोरोना की लड़ाई में सलमान का परिवार स्टाफ का ऐसे रख रहा है खयाल

    कोरोनावायरस की लड़ाई में सलमान खान का परिवार स्टाफ का ऐसे रख रहा है खयाल

    कोरोनावायरस के लॉकडाउन ने लाखों गरीब परिवारों को काफी बुरी तरह से प्रभावित किया है। लोगों के घर में खाने की भी कमी पड़ गई है। ऐसे में बॉलीवुड भी कोरोनावायरस से लड़ाने के लिए आगे आया है। जहां एक तरफ सेलेब्स पीएम केयर फंड में डोनेट कर रहे हैं। वहीं सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की जिम्मेदारी ली है। इसमें वो उनके खाने पीने से लेकर मेडिकल सुविधाओं तक का खयाल रखेंगे।

    सिर्फ सलमान ही नहीं उनका परिवार भी इस नेक काम में आगे है। सलमान का परिवार भी पूरे स्टाफ और सलमान खान फिल्म कंपनी के एप्मप्लॉयज का खयाल रख रहा है। हाल ही में सलमान खान के पिता और इंडस्ट्री के सीनियर राइटर सलीम खान ने कोरोनावायरस की स्थिति के बारे में बात की।

    सलमान खान की मदद पर उन्होंने कहा, ''मैं उस पर कमेंट नहीं करना चाहता क्योंकि मुझे ज्यादा नहीं पता। लेकिन हमारे परिवार का सिद्धांत रहा है कि हमारा पैसा जहां जाए वहां दिखना चाहिए और किसी के काम आना चाहिए। हम हमनी बिल्डिंग और सलमान के सिक्योरिटी गार्डस के लिए खाने का बंदोबस्त कर रहे हैं। हमें अपने स्टाफ की देखरेख करनी है।''

    वहीं सलमान खान प्रोडक्शन के मिड मार्च में शूट कैंसिल हो जाने के बाद भी कर्मचारियों को सैलरी मिलेगी। इस प्रोडक्शन को अरबाज खान और सोहेल खान ही देखते हैं। अरबाज ने कहा, ''हमने सभी कर्मियों को घर पर रहने के लिए कहा है। उनकी सैलरी और बाकी जरूरतों का भी खयाल रखा जाएगा।''

    वहीं अक्षय कुमार, वरुण धवन, करण जौहर, भूषण कुमार समेत तमाम सेलेब्स ने पीए केयर फंड में डोनेट किया है। ताकि इस कोरोनावायरस से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सके।