सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा- 'राधे' ग्रेट फिल्‍म नहीं है, पर...

    सलमान खान के पिता सलीम ने कहा- 'राधे' ग्रेट फिल्‍म नहीं है

    सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा- 'राधे' ग्रेट फिल्‍म नहीं है, पर...

    सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई इसी महीने ईद के मौके पर रिलीज हुई और इसने रिकॉर्ड भी बनाए। हालांकि फिल्म समीझकों ने फिल्म को अच्छी रेटिंग नहीं दी। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर तमाम मीम्स बने। इन सब बातों पर अब सलमान खान के पिता सलीम खान ने बात की है। उन्होंने माना की फिल्म खास नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा कि कमर्शियल फिल्म है तो हर इंसान को पैसे मिलने चाहिए।

    दैनिक भास्कर से बात करते हुए सलीम ने कहा, ''इससे पहले जो फिल्‍म थी, 'दबंग 3' वह डिफरेंट थी। 'बजरंगी भाईजान' अच्‍छी थी और बिल्‍कुल अलग थी। 'राधे' कतई ग्रेट फिल्‍म नहीं है, पर कमर्शियल सिनेमा की एक जिम्‍मेदारी होती है कि हर इंसान को पैसे मिल सकें। आर्टिस्‍ट से लेकर प्रोड्यूसर, डिस्‍ट्रीब्यूटर, एग्‍जीबिटर और हर स्‍टेकहोल्‍डर को पैसे मिलने चाहिए। जो सिनेमा खरीदता है, उसे तो हर हाल में पैसे मिलने चाहिए। इसके चलते ही सिनेमा निर्माण और व्‍यवसाय का चक्र चलता रहता है। इस बेसिस पर तो सलमान ने परफॉर्म किया है। इस फिल्‍म के स्‍टेकहोल्‍डर फायदे में हैं। बाकी 'राधे' वैसी ग्रेट फिल्‍म तो नहीं है।''

    सलीम से पूछा गया कि जब सलमान की फिल्मों का बजट काफी रहता है तो वो राइटर्स पर खर्च क्यों नहीं करते। इस पर उन्होंने कहा, ''फिल्‍म इंडस्‍ट्री का बहुत बड़ा प्रॉब्‍लम है कि यहां अच्छे राइटर हैं हीं नहीं। उसकी वजह यह है कि राइटर्स हिंदी या उर्दू जुबान के साहित्‍य पढ़ते ही नहीं हैं। कुछ भी बाहर का देखा और उसे इंडियनाइज करने में जुट जाते हैं। फिल्म 'जंजीर' इंडियन सिनेमा का गेम चेंजर थी। उस फिल्म ने इंडियन सिनेमा की सही राह पर वापसी कर दी थी। मगर उसके बाद से इंडस्‍ट्री को सलीम-जावेद का रिप्‍लेसमेंट ही अब तक नहीं मिला। ऐसे में सलमान भी क्‍या करे?''

    राधे फिल्म के बाद कई ट्रेड एनेलिस्ट ने ये भी कहा कि सलमान खान का करियर अब खत्म हो रहा है, इस पर उन्होंने कहा, ''वो वैसा हर बार सलमान की फिल्‍म के उम्‍मीद से जरा कम परफॉर्म करने के बाद कहते रहे हैं। हकीकत यह है कि जैसे ही सलमान की कोई हिट फिल्‍म आई नहीं कि बस वापस चारों तरफ सलमान ही सलमान कहे जाने लगते हैं।''