हमारे पिक्टोरियल रिव्यू से जानिए सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में क्या है खास !

    हमारे पिक्टोरियल रिव्यू से जानिए सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में क्या है खास !

    सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बड़े धमाके के साथ रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म साल 2012 ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है, जिसमें एक असली कहानी को फ़िल्मी तरीके से पेश किया गया है। इसका पहला पार्ट कबीर खान ने डायरेक्ट किया था और सीक्वल अली अब्बास ज़फर ने बनाया है। फिल्म से जितनी उम्मीदें थी सलमान वो पूरा करते नज़र आ रहे हैं। साथ ही कैटरीना कैफ के साथ उनकी केमिस्ट्री अच्छी है जिसे देखने में मज़ा आ रहा है। फिल्म में एक्शन सीन्स की भरमार ज़्यादा है जिस वजह से फिल्म थोड़ी कम रियल हो जाती है। बाकी फिल्म पूरी भाई पर आधारित है।

    लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस साल के सभी बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इसकी वजह ये है-

    ये भी पढ़े- अपनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' से सलमान खान तोड़ सकते हैं बॉक्स ऑफिस के ये 8 रिकार्ड्स !

    भाई मोमेंट्स

    ये पूरी फिल्म सलमान खान पर ही बने गई है। उनकी एंट्री से लेकर एंड तक सिर्फ सलमान पर फोकस किया गया है। फिर चाहे उनका भेदियों से लड़ना हो, मशीन गन हाथ में लेकर एक्शन करना हो या फिर घुड़सवारी हो। इन सभी मोमेंट्स में सलमान छा गए। अगर कहानी को नज़र अंदाज़ कर भी दे तो भाई के चार्म को इग्नोर नहीं कर सकते।

    हमारे पिक्टोरियल रिव्यू से जानिए सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में क्या है खास !

     ये भी पढ़े- इन 5 कारणों से सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' आपको ज़रूर देखनी चाहिए !

    सपोर्टिंग कास्ट

    फिल्म की कहानी बेशक उतनी रियल न लगे लेकिन सपोर्टिंग कास्ट ने दमदार काम कर एक अच्छा इम्पैक्ट छोड़ा है। रॉ एजेंट के रूप में परेश रावल ने अपना काम बखूबी निभाया है। कुमुद मिश्रा अनुप्रिया गोएंका ने भी अच्छा काम किया है।

    हमारे पिक्टोरियल रिव्यू से जानिए सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में क्या है खास !

    ये भी पढ़े- सलमान खान की इन 5 फिल्मों को आप चाहते हुए भी नज़रंदाज़ नहीं कर सकते !

    5 ब्लॉकबस्टर

    मोमेंट्स इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म में बहुत से बेस्ट मोमेंट्स थे। लेकिन नूर गाने में कैटरीना का पूरा एक्शन सीक्वेंस, भारत-पाक झंडे का फहराया जाना, मुशिकल वक़्त में कैट की एंट्री और सलमान खान के हाथ की बनी काली दाल वाले मोमेंट्स यादगार बन गये।

    हमारे पिक्टोरियल रिव्यू से जानिए सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में क्या है खास !

    रेटिंग्स



    वैसे तो फिल्म में बहुत से सीटी बजाओ मोमेंट्स थे, सलमान खान-कैट की ज़बरदस्त केमिस्ट्री थी, एक्शन सीक्वेंस दमदार थे और एंटरटेनमेंट लेवल बहुत ऊपर था। तो ओवरऑल फिल्म मज़ेदार है।

    ये भी पढ़े- कभी रिलीज़ नहीं हुई सलमान खान की ये 15 फिल्में !

    हमारे पिक्टोरियल रिव्यू से जानिए सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में क्या है खास !