सलमान खान ने ईद पर फैंस को नहीं किया निराश, 'राधे' की जगह ला रहे हैं ये सर्प्राइज
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
सलमान खान पिछले कई सालों से हर साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करते हैं। इस बार भी उनकी फिल्म 'राधे' ईद पर रिलीज होने वाली थी। जिसके लिए उन्होंने काफी तैयारियां 'दबंग 3' के बाद से ही शुरू कर दी थी। उन्होंने बिग बॉस 13 होस्ट करने के साथ साथ 'राधे' पर भी काम किया था। फिल्म लगभग बनकर तैयार होने ही वाली की थी कि लॉकडाउन लग गया और सब कुछ ठप्प पड़ गया।
फैंस इस बात से निराश हो गए कि इस बार ईद में उन्हें भाईजान की तरफ से कोई तोहफा नहीं मिलेगा। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। सलमान खान ने फिल्म न सही लेकिन एक गाना ईद पर रिलीज करने जा रहे हैं जो फैंस को ईद पर बड़ा तोहफा साबित होगा। वैसे भी सलमान खान लॉकडाउन में खाली नहीं बैठे हैं। कभी खबर आई कि वो राधे की आधी फिल्म की एडिटिंग करवा रहे हैं तो कभी वो गरीबों को राशन बंटवाते भी नजर आए।
लॉकडाउन में ईद के मौके पर रिलीज होने वाला ये सलमान खान का तीसरा गाना होगा। इससे पहले वो कोरोना पर 'प्यार करोना' और जैकलीन के साथ 'तेरे बिना' नाम का गाना ला चुके हैं। वो खुद भी लॉकडाउन में खाली नहीं बैठना चाहते। हालांकि ये भनक पहले ही लग गई थी कि सलमान खान लॉकडाउन के दौरान तीसरा गाना भी लाने वाले हैं लेकिन ये कंफर्म नहीं था कि वो ईद पर रिलीज किया जाएगा। अब तो बस फैंस को बस चंद घंटो का इंतजार करना है जब उन्हें भाईजान का एक और नया गाना सुनने को मिलेगा।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें