सलमान खान की 'राधे' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज, बशर्ते इतने करोड़ रु की हो डील

    सलमान खान की 'राधे' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज

    सलमान खान की 'राधे' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज, बशर्ते इतने करोड़ रु की हो डील

    लॉकडाउन की वजह से की तमाम फिल्में अटकी हुई हैं। फिल्म बनकर तैयार हैं लेकिन रिलीज करने के लिए सिनेमाहॉल नहीं हैं। ऐसे में फिल्ममेकर्स के पास फिल्में ऑनलाइन रिलीज करने का ही ऑप्शन बचा है। लेकिन कई फिल्ममेकर अब भी थियेटर खुलने का इंतजार करना चाहते हैं।

    इसी बीच सलमान खान की अगली फिल्म 'राधे' को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बात कही जा रही है। हालांकि फिल्म काम अभी पूरा नहीं हुआ है। रिपोर्ट में ये बताया जा रहा है कि अगर 250 करोड़ रुपये तक मिल जाते हैं तो फिल्म को ऑनलाइन रिलीज किया जा सकता है।

    दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान प्रोडक्शन के बिजनेस डील को देखने वाले जॉर्डी पटेल ने कहा, ''इंडियन प्रोड्यूसर्स उस स्थिती में नहीं हैं,जिसके तहत वह अगले एक साल तक फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर सकते हैं। ढेर सारे डिपार्टमेंट के लोगों का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम भी हॉटस्टार पर डायरेक्टर रिलीज हो सकती है। हमें भी अगर राधे के लिए अपॉर्चुनिटी मिलती है तो हम ओटीटी पर जा सकते हैं।''

    उन्होंने आगे कहा, ''हमारी फिल्म अभी पूरी नहीं है तो इस बारे में हम सोच नहीं रहे हैं। जून-जुलाई तक तो लॉकडाउन मुंबई जैसे जगहों में होने की खबरें मिल रही है। जब तक वैक्सीन नहीं निकलती वायरस हमारी जिंदगी में रहने ही वाला है। ऐसे में पब्लिक प्लेस पर कौन जाएगा? बगल में कौन बैठा है उसका किसे पता? मन का डर नहीं जाने वाला है।''

    250 करोड़ मे हो सकता है सौदा
    जॉर्डी ने कहा, ''मुंबई कलेक्शन के लिहाज से सबसे बड़ी टेरिटरी है। ऐसे में अगर बिजनेस 300 करोड़ का होता है तो अपने हाथ में 150- 160 करोड़ आते हैं। उस हिसाब से ही ओटीटी ऑफर को देखेंगे। अगर ढाई सौ करोड़ तक का ऑफर आता है तो उसे देखते हुए कॉल लिया जाएगा। फिल्म की लागत भी हमें देखनी होगी। हम ओटीटी के लिए ओपन हैं। फिल्म को थिएटर पर ही रिलीज करेंगे,ऐसी कोई कसम नहीं खाई है। थिएटर जब तक चालू नहीं होंगे, तब तक हम बैठे रहेंगे, ऐसा कुछ नहीं है।''