सलमान और कैटरीना की टाइगर 3 का तोड़ा जाएगा गोरेगांव वाला सेट, महीनों से नहीं हो पा रही है शूटिंग

    सलमान और कैटरीना की टाइगर 3 का तोड़ा जाएगा गोरेगांव वाला सेट

    सलमान और कैटरीना की टाइगर 3 का तोड़ा जाएगा गोरेगांव वाला सेट, महीनों से नहीं हो पा रही है शूटिंग

    सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग मार्च के आखिर में शुरू हो गई थी। लेकिन एक के बाद फिल्म के रास्ते में कई दिक्कतें आ रही हैं। पहले कैटरीना कैफ को कोरोना हो गया। उसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने मिड अप्रैल से जनता कर्फ्यू लगा दिया और सभी शूटिंग बंद हो गई।

    फिल्म की शूटिंग मुंबई के गोरेगांव में SRPF ग्राउंड पर हो रही थी, जहां दुबई मार्केट का सेट बनाया गया था। लेकिन शूटिंग बंद हुए करीब डेढ़ महीना हो गया तो ऐसे में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने इसे तोड़ने का ऑर्डर दिया है। ये फैसला प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मनीष शर्मा ने मिलकर लिया है, क्योंकि तौकते चक्रवात की वजह से सेट का नुकसान हुआ था। जल्द ही शूटिंग शुरू होने के भी चांस साफ नहीं दिखाई दे रहे हैं।

    मिड को एक सोर्स ने बताया, ''इसमें कुछ साफ नहीं है कि शूटिंग कब शुरू होगी। अगर मिड जून में भी सरकार ग्रीन लाइट दे देती है, फिर भी स्टूडियो आगे आने में काफी सावधानी बरतेगा। टाइगर का क्रू करीब 300 लोगों का है, आदित्य चाहते हैं कि काम पर आने से पहले उन्हें वैक्सीन लग जाए। आउटडोर स्ट्रक्चर को मेंटेन करने में काफी खर्चा लग रहा है। उन्होंने महसूस किया कि जब काम दोबारा शुरू होगा तो एक नया सेट खड़ा करना पॉकेट पर भारी नहीं पड़ेगा।''

    टाइगर 3 का फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपये का है। फिल्म की शूटिंग यूरोप के देशों में होगी। इमरान हाशमी फिल्म में पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट का किरदार निभाएंगे।