सलमान खान ने प्रीति जिंटा के पति को सिखाई हिंदी गालियां, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
सलमान खान ने प्रीति जिंटा के पति को सिखाई हिंदी गालियां
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बेशक फिल्मों से गायब हो, लेकिन वो सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव बनी रहती हैं। वो अक्सर पति जीन गुडएनफ के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं। कभी लॉकडाउन के दौरान प्रीति ने जीन को हेयरकट दिया। तो कभी दोनों साथ में वर्कआउट करते देखे गए हैं। हाल में कपल ने अपनी शादी के 5 साल भी पूरे कर लिए हैं। वहीं कुछ समय पहले एक मैगज़ीन को दिए एक इंटरव्यू में प्रीति ने जीन के साथ अपने रिश्ते पर कुछ मज़ेदार खुलासे किये।
प्रीति ने बताया कि उनके पति जीन ने उनकी सिर्फ तीन ही फ़िल्में देखी हैं। क्योंकि उन्हें ज्यादा हिंदी समझ नहीं आती है। आगे एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान खान ने उनके पति को हिंदी के कुछ बुरे शब्द सिखाये हैं। जीन अक्सर सलमान की नकल करते हुए वो शब्द दोहराते हैं। प्रीति बताती हैं कि वो जीन को पति परमेश्वर कह कर बुलाती हैं। जब जीन ने इसका पत्नी के लिए मतलब पूछा तो उन्होंने बताया 'मालकिन'। मतलब जीन प्रीति को अपनी मालकिन कहकर पुकारते हैं।
बता दें, प्रीति ने शाहरुख़ खान के साथ 1998 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘दिल से’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो शोल्जर, कल हो ना हो, वीर ज़ारा, संघर्ष, लक्ष्य, कोई मिल गया, कभी अलविदा न कहना जैसी शानदार फिल्मों में नज़र आई। फिल्मों में नाम कमाने के बाद प्रीति ने साल 2016 में अमेरिका के जीन गुडएनफ से शादी कर ली। शादी के बाद से प्रीति अमेरिका में ही हैं। हाँ, वो अक्सर काम के सिलसिले में इंडिया वापस आती हैं।