बॉलीवुड वर्कर्स की मदद के लिए सामने आये सलमान खान, 25000 मजदूरों को दान करेंगे पैसे

    बॉलीवुड वर्कर्स की मदद के लिए सामने आये सलमान खान, 25000 मजदूरों को...

    बॉलीवुड वर्कर्स की मदद के लिए सामने आये सलमान खान, 25000 मजदूरों को दान करेंगे पैसे

    देश इस वक़्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है। कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्यां तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स मदद के लिए सामने आये हैं। सलमान खान पहले ही कोरोना महामारी में लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। अब उन्होंने बॉलीवुड में काम करने वाले वर्कर्स को आर्थिक मदद देने का फैसला किया है।


     सलमान जिन्होंने महामारी में खुद जरुरतमंदो घर खाना भिजवाया अब वो वर्कर्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करेंगे। सलमान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कुल 25 हजार वर्कर्स  को 1,500 रुपये बाटेंगे।  इन वर्कर्स में टैक्नीशन, मेकअप आर्टिस्ट्स, स्टंटमैन और स्पॉटबॉयज लोग शामिल हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने इंप्लॉइज के प्रसिडेंट बीएन तिवारी ने इस बात को कन्फर्म करते हुए Eटाइम्स से बात की।

    तिवारी ने ETimes  से बताया- 'हमने सलमान खान को जरूरतमंद लोगों की एक लिस्ट भेजी है और वह जरूरत के मुताबिक रकम जमा करने पर सहमत हो गए हैं।' बीएन तिवारी ने आगे यह भी बताया  कि 30 हजार सीनियर सिटिजन वर्कर्स की मदद की जिम्मेदारी आदित्य चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स  ने ली है। यशराज ऐसे वर्कर्स की फैमिली को 5 हजार रुपये और राशन मदद देंगे।

    बता दें, सलमान खान पिछले साल भी बॉलीवुड वर्कर्स की मदद के लिए सामने आ चुके हैं। पिछले साल सलमान ने हजारों वर्कर्स के अकाउंट में हजारों ये ट्रांसफर करवाए थे। उन्होंने हाल में ये भी के कह दिया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ से होने वाली कमाई का हिस्सा भी कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए खर्च देंगे।