कोरोनावायरस से लड़ाई: 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आए आगे सलमान खान
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
कोरोनावायरस की लड़ाई में अब सेलेब्स ने भी मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। अक्षय, ऋतिक और वरुण से लेकर कपिल शर्मा तक ने अपनी तरफ से कोरोना की लड़ाई में योगदान दिया है। अब सलमान खान भी फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट में एक सोर्स ने बताया, ''सलमान हमेशा ही वर्कर्स के लिए आगे रहते हैं और ये फैक्ट हम सबके सामने है।'' रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान का एनजीओ लोगों की एजुकेशन और मेडिकल जररूत पूरा करेगा।
वहीं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान इन मजदूरों के खाने पीने का खर्च भी उठाएंगे। उन्होंने इसके लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एसोसिएशन इस बारे में अपनी तरफ से ये सपोर्ट देने की बात कही है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि सलमान इसे सीक्रेट रखना चाहते थे।
फिल्म इंडस्ट्री ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए बनाया फंड
फिल्म इंडस्ट्री में दिहाड़ी मजदूरों के लिए फंड बनाया है। इसमें सेलेब्स अपनी तरफ से डोनेट कर रहे हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें पांच लाख से ज्यादा वर्कर्स रजिस्टर हैं।
इसके अलावा अक्षय कुमार ने भी कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपये दान किए हैं। अक्षय के अलावा वरुण धवन, ऋतिक रोशन, प्रभास, रजनीकांत और कपिल शर्मा समेत कई सेलेब्स ने कोरोनावा की लड़ाई में डोनेशन दिया है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें