सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का बन रहा है सीक्वल, 'बाहुबली' के लेखक केवी विजेंद्र ने लिखी दमदार कहानी

    सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का बन रहा है सीक्वल

    सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का बन रहा है सीक्वल, 'बाहुबली' के लेखक केवी विजेंद्र ने लिखी दमदार कहानी

    सलमान खान स्टारर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को 6 साल पूरे हो चुके हैं। ये एक्टर की कुछ शानदार, कल्ट फिल्मों में शामिल है। बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का शानदार बिज़नस करने वाली इस फिल्म ने क्रिटिक्स का भी दिल जीत लिया था। वहीं टीवी पर भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पोंस मिला। अब ताजा खबरों की माने तो इसी कल्ट फिल्म का दूसरा पार्ट बनाये जाने पर विचार किया जा रहा है

    पिंकविला के मुताबिक 'बाहुबली[' जैसी एतिहासिक फिल्म बनाने वाले एसएस राजामौली के पिता और इसी फिल्म की कहानी को रचने वाले केवी विजेंद्र प्रसाद 'बजरंगी भाईजान 2' बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए दमदार कहानी भी लिखी है। वहीं सलमान से जब इस प्रोजेक्ट के बारे में की गई तो उन्हें भी ये आईडिया पसंद आया।

    सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का बन रहा है सीक्वल, 'बाहुबली' के लेखक केवी विजेंद्र ने लिखी दमदार कहानी

    इस बारे में केवी विजेंद्र प्रसाद ने कहा, ‘मैं बजरंगी भाईजान 2 की तैयारी कर रहा हूं। मैंने कुछ वक्त पहले सलमान खान से भी अपना विचार शेयर किया था। उन्हें ये आइडिया पसंद आया। लेकिन मैं एक सही तरीके से इसे आगे ले जाना चाहता हूं। उम्मीद है कि चीजें सही तरह से तैयार हो जाएं।’

    सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का बन रहा है सीक्वल, 'बाहुबली' के लेखक केवी विजेंद्र ने लिखी दमदार कहानी

    बता दें, अगर बजरंगी भाईजान का दूसरा पार्ट बना तो वो सलमान के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। पिछले कुछ सालों में सलमान की फिल्मों को ऑडियंस, क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पा रहा रहा है। ‘ट्यूबलाइट’, ‘रेस 3’ और हाल में रिलीज़ हुई ‘राधे: द मोस्ट वांटेड भाई’ कुछ कमाल नहीं कर पाई हैं। ऐसे में उन्हें एक शानदार फिल्म की जरुरत है।