सलमान की ‘राधे’ महाराष्ट्र के 2 सिनेमा हॉल्स में हुई रिलीज़, पहले दिन बिके 84 टिकट!

    सलमान की ‘राधे’ महाराष्ट्र के 2 सिनेमा हॉल्स में हुई रिलीज़

    सलमान की ‘राधे’ महाराष्ट्र के 2 सिनेमा हॉल्स में हुई रिलीज़, पहले दिन बिके 84 टिकट!

    साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक, सलमान खान की ‘राधे- द मोस्ट वांटेड भाई’ 13 मई को, वादे के मुताबिक़ ईद के दिन रिलीज़ हुई। लेकिन, OTT प्लेटफ़ॉर्म ज़ी5 पर। जहां विदेशों में ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ हुई, वहीं भारत में लॉकडाउन नियमों और कोरोना के खतरे के कारण सलमान की लेटेस्ट फिल्म थिएटर्स का मुंह नहीं देख पाई। हालांकि सिर्फ त्रिपुरा में ‘राधे’ रिलीज़ ज़रूर हुई मगर 3 सिनेमा हॉल्स में और इसकी कमाई बहुत कम रही।

    महाराष्ट्र में अब जब लॉकडाउन खुलना शुरू हो गया है तो मालेगांव और औरंगाबाद के दो सिनेमा हॉल्स में ‘राधे’ रिलीज़ हुई है और इसे लेकर रिस्पॉन्स कुछ उत्साह देने वाला नहीं है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्टे के मुताबिक़, एक ड्राइव-इन सिनेमा हॉल में जहां राधे के दो शोज़ में से एक कैंसिल करना पड़ा, वहीं 4 शो चला रहे सिनेमा हॉल में कुल 22 ही टिकट बिके।

    रिपोर्ट के मुताबिक़, दोनों सिनेमा हॉल्स मिलकर ‘राधे’ के कुल 84 टिकट बिके और इससे, एक दिन में फिल्म की कुल कमाई 6017।86 रूपए रही। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि आने वाले दिनों में और सिनेमा हॉल्स भी खुलने के साथ इस फिल्म को रिलीज़ करते नज़र आ सकते हैं।