शाहरुख, सलमान, कैटरीना, दीपिका, ऋतिक सब एक फिल्म में आएंगे नजर?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
फैंस के लिए ये बहुत बड़ा तोहफा हो जाता है जब दो स्टार्स एक फिल्म में नजर आते हैं। शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ फिल्मों में देखने के लिए कुछ फैंस तो हमेशा ही दुआ करते हैं लेकिन ये दोनों फिलहाल तो एक दूसरे की फिल्म में कैमियो करते ही दिखते हैं।
हालांकि अब यशराज फिल्म की तरफ से कोशिश की जा रही है कि शाहरुख, सलमान, कैटरीना, दीपिका, ऋतिक ये सभी स्टार्स एक फिल्म में नजर आएं और ये फिल्म एक स्पाई यूनिवर्स पर आधारित हो सकती है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''अगर सब ठीक जाता है तो आदित्य चोपड़ा 2023 में सभी को एक साथ एक फिल्म में लेकर आएंगे। सिर्फ सलमान खान और शाहरुख खान ही नहीं बल्कि लीडिंग लेडीज कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण भी सीक्रेट एजेंट्स होंगी। और भी काफी कुछ है। यश राज की फिल्म में ऋतिक ने भी स्पाई (जासूस) का रोल किया था। वो भी इस यूनिवर्स का हिस्सा हैं और इसलिए वो भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। ये एक बड़ा महत्त्वकांक्षी प्लान है और इसे पूरा करना आसान नहीं होगा। आदित्य चोपड़ा इस बात को समझते हैं और किसी भी कीमत पर इसे करने के लिए तैयार हैं। कहने की जरूरत नहीं है अगर ऐसा होता है तो ये भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फिल्म होगी।''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वेबसाइट के सोर्स ने बताया कि आदित्य चोपड़ा एवेंजर्स और रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स यानी पुलिस यूनिवर्स की सक्सेस से प्रेरित हुए हैं। अब बस हमें उम्मीद करनी है कि इस फिल्म का सपना किसी भी हाल में पूरा हो जाए।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें