समीर वानखेड़े और टीम ने 26 मामलों में अरेस्ट के लिए प्लांट करवाए ड्रग्स, की गैरक़ानूनी फोन टैपिंग: नवाब मलिक का आरोप

    समीर वानखेड़े और टीम ने 26 मामलों में अरेस्ट के लिए प्लांट करवाए ड्रग्स

    समीर वानखेड़े और टीम ने 26 मामलों में अरेस्ट के लिए प्लांट करवाए ड्रग्स, की गैरक़ानूनी फोन टैपिंग: नवाब मलिक का आरोप

    आर्यन खान से लेकर सुशांत राजपूत केस तक, कई हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामलों की जांच लीड कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने नए आरोप लगाए हैं जो बहुत ही ज्यादा गंभीर हैं। मंगलवार को मालिक ने खुलासा किया कि उन्हें NCB के ही एक अधिकारी से एक लेटर मिला है। इसमें 26 ऐसे केसेज़ की जानकारी है, जिसमें समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने लोगों को अरेस्ट करवाने के इरादे से उनपर ड्रग्स प्लांट किए।

    मलिक ने ये लेटर सौंपने की इच्छा ज़ाहिर करते हुए NCB अधिकारियों से निवेदन किया कि वानखेड़े के खिलाफ जांच की जाए। उन्होंने यह भी दावा किया कि वानखेड़े, मुंबई और ठाणे में दो लोगों के ज़रिए कुछ लोगों के मोबाइल फ़ोन ताप करवा रहे थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि वानखेड़े ने पुलिस से उनके परिवार के एक सदस्य के कॉल रिकॉर्ड डिटेल भी मांगे थे।

    इससे पहले नवाब मलिक ने वानखेड़े का बर्थ सर्टिफिकेट शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने नौकरी पाने के लिए नकली जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया। बता दें समीर वानखेड़े आर्यन खान के खिलाफ चल रही NCB जांच को लेकर पहले से ही विवादों में थे और उनपर ये आरोप लगाए जा रहे थे कि शाहरुख़ खान का बीटा होने के नाते उनकी टीम आर्यन के साथ ऐसे बर्ताव कर रही है।